अपडेटेड 3 June 2024 at 12:22 IST

मुकेश अंबानी ने बेटे के प्री-वेडिंग के लिए किराए पर लिया ये पूरा शहर! टूरिस्ट को बीच में जाना पड़ा

Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अगले महीने सात फेरे लेने वाले हैं। कपल 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लेगा।

पोर्टोफिनो में अंबानी परिवार | Image: @_mayfairmasala/instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी इटली में खत्म हो चुका है। लग्जरी क्रूज पर समय बिताने के बाद अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए आखिरी दिन पोर्टोफिनो में खास इंतजाम किए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी के जश्न के लिए पूरा पोर्टोफिनो ही एक दिन के लिए किराए पर ले लिया था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अगले महीने सात फेरे लेने वाले हैं। कपल 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लेगा। इससे पहले दोनों परिवारों में जश्न और खुशी का माहौल है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए किराए पर लिया शहर!

जामनगर में तीन दिनों के इवेंट के बाद अंबानी परिवार एक बार फिर प्री-वेडिंग बैश के लिए निकला था। इस बार ये मेगा बैश क्रूज पर रखा गया जिसका थीम था ‘La Vita E Un Viaggio’। इस जश्न में कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हुए थे जैसे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान आदि। 

दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी खत्म हो चुका है और इवेंट से अब तस्वीरें भी धीरे धीरे सामने आने लगी हैं। बैश का आखिरी दिन अंबानी परिवार और उनके मेहमानों ने इटली के एक छोटे से फिशिंग विलेज पोर्टोफिनो में बिताया था। खबरों की माने तो, मुकेश अंबानी ने एक दिन के लिए पूरा पोर्टोफिनो रेंट पर लिया हुआ था। और सिर्फ इतना ही नहीं, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि कई स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी पोर्टोफिनो छोड़कर जाने के लिए कहा गया।

 

 

 

 

 

 

पर्यटकों से शाम 5 बजे पोर्टोफिनो छोड़ने को कहा गया?

अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने इसे लेकर जानकारी दी है और साथ ही कई सारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। उसके पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे पोर्टोफिनो के लोकल लोग अंबानी परिवार के ग्रैंड इवेंट को अपने घरों की बालकनी से देखकर एंजॉय कर रहे हैं। वहीं, एक पोस्ट में दिख रहा है कि कैसे जहां पोर्टोफिनो के लोग पार्टी को देख पा रहे हैं, वहीं पर्यटकों से शाम के 5 बजे वहां से जाने के लिए कह दिया गया था। 

 

 

 

 

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोर्टोफिनो के मेयर मातियो विकाचावा का कहना है कि मेहमानों को एक स्पेशल हैंड बैंड दिया गया था जिसके साथ ही शहर में एंट्री दी जाएगी। पोर्टोफिनो के 24 रेस्टोरेंट्स और गिफ्ट्स शॉप भी सिर्फ अंबानी के मेहमानों के लिए ही खोले गए थे। मेहमानों को बेफिक्र होकर पूरे शहर में घूमने की इजाजत दी गई थी। 

ये भी पढ़ेंः पोर्टोफिनो में खत्म हुआ अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग बैश, अंबानी परिवार ने ऐसे उठाया लुत्फ

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 11:16 IST