अपडेटेड 4 March 2024 at 13:16 IST

Mukesh Ambani: असली डॉन एक ही थी… जब मुकेश के फिल्मी सीन पर पत्नी नीता ने फेरा पानी, वीडियो वायरल

Mukesh Ambani-Nita Ambani Video: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों फिल्म ‘डॉन’ का एक सीन रीक्रिएट करते दिख रहे हैं।

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी वीडियो | Image: instagram

Mukesh Ambani-Nita Ambani Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट (Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding) तीन दिनों के बाद आखिरकार रविवार को खत्म हो चुके हैं। इन तीन दिनों में गुजरात के जामनगर में बहुत बड़ा जलसा देखने को मिला। पहले दिन रिहाना के परफॉर्मेंस से लेकर आखिरी दिन महाआरती तक… अंबानी परिवार के बैश में सभी ने जमकर मस्ती की। अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों फिल्म ‘डॉन’ का एक सीन रीक्रिएट करते दिख रहे हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अबतक लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि अंबानी परिवार का असली डॉन कौन है।

मुकेश अंबानी ने रीक्रिएट किया ‘डॉन’ का सीन

इस वायरल वीडियो में मुकेश ब्लैक सूट पहने हुए एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए होते हैं। वह मशहूर बॉलीवुड फिल्म डॉन का एक सीन दोहराते हुए कहते हैं- ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है’। तभी एंट्री होती है उनकी पत्नी नीता अंबानी की जो कहती हैं- ‘डॉन पकड़ा गया’। 

नीता ने वीडियो में आगे कहा- “लेकिन इस डॉन को उसके चार छोटे पोते-पोतियों ने पकड़ लिया है, जो उनकी उंगली पकड़कर चल रहे हैं। मुकेश चलो ना, हम लेट हो रहे हैं, ये हमारे छोटे अनंत का संगीत है”। बस फिर क्या, मुकेश ‘यस बॉस’ कहते हुए अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं और पत्नी के साथ कमरे से बाहर चले जाते हैं।

अंबानी परिवार में कौन है असली डॉन?

उसके बाद जो होता है, वो पूरे वीडियो का हाइलाइट था। जब मुकेश अंबानी कमरे से बाहर चले जाते हैं तो नीता उनकी कुर्सी पर बैठ जाती हैं और बॉसी अंदाज में सनग्लासेस लगा लेती हैं। पीछे से उनके पति की आवाज आती है- “हमारी जिंदगी में असली डॉन एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी”। 

 

 

 

 

 

 

इस बीच, बात करें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की तो आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर: द वैली ऑफ गॉड्स’ थीम का इवेंट रखा गया था। इस दिन सभी मेहमानों ने एथनिक आउटफिट्स में अपना जलवा बिखेरा। पूरा अंबानी परिवार एक ही कलर थीम में देखा गया जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Anant Radhika: किसी ने पहना गुजराती लहंगा-चोली तो कोई लद्दाख की पारंपरिक ड्रेस में पहुंचा | PICS

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 08:34 IST