अपडेटेड 20 October 2021 at 20:21 IST

मृणाल ठाकुर और गुरु रंधावा का 'ऐसे ना छोड़ो' गाना हुआ रिलीज, लोगों ने दिया प्यार

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का इमोशनल लव ट्रैक 'ऐसे ना छोड़ों' रिलीज हो गया है।

Follow :  
×

Share


IMAGE: INSTAGRAM/ @GURU RANDHAWA | Image: self

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का इमोशनल लव ट्रैक  'ऐसे ना छोड़ों' (Aise Na Chhoro) का टीजर लॉन्च होते ही इंटरनेट पर इस गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी। मेकर्स ने अब गाने को रिलीज कर दिया है। इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और मनन भारद्वाज ने इसे कंपोज किया है। कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माएं गए इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। 

इस गाने में प्यार के कई इम्तेहानों और क्लेशों से गुजरने के बाद अपने प्रिय को खोने के दर्द का पूरी तरह से बताया गया है। इस ट्रैक को रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, कई नेटिज़न्स ने दोनों के इमोशनल परफॉर्मेंस को देखकर आंसू भी बहाए। 

गाने को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है, जिसमें निर्देशक के रूप में आशीष पांडा शामिल हैं। गाने की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा, "हमारी नियति अंतिम है, लेकिन हम जो प्यार साझा करते हैं वह शाश्वत है! ऐसे ना छोड़ो आउट हो चुका है, अभी ट्यून करें!"

मृणाल ठाकुर, गुरु रंधावा का गाना रिलीज

आज अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों ने गाने के रिलीज की घोषणा की। कश्मीर की बर्फ से ढकी बैकग्राउंड क्लिप एक जबरदस्त आवाज से साथ शुरू होती है। क्लिप आगे प्रेमियों के बीच उथल-पुथल को दिखाती है अंत में एक साथ होने के लिए परेशानियों से गुजरते हैं। हालांकि, गाने में गुरु उनकी शादी से ठीक पहले अज्ञात बीमारी के कारण दम तोड़ देते हैं। गीत प्यार के संदेश को बता रहा है जो मौत से भी परे है। 
यहां देखें वीडियो- 

जब से यह गीत सामने आया है तब से नेटिज़न्स इस गीत के बारे में बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरी पार्ट बहुत इमोशनल है' जबकि अन्य ने दिल और आंखों के इमोटिकॉन्स गिराए।

यह भी पढ़ें- फिटनेस स्टीरियोटाइप पर तापसी पन्नू ने जताई नाराजगी, कहा- 'सिर्फ पुरुषों की नहीं हो सकती मस्कुलर बॉडी'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने शेयर की बेटी वामिका और अनुष्का के साथ बेहद ही प्यारी तस्वीर, लोगों ने बरसाया प्यार

यह भी पढ़ें- 'Sooryavanshi' के पहले गाने का टीजर हुआ आउट, 'आईला रे आईला' में दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त डांस

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 20 October 2021 at 20:12 IST