अपडेटेड 11 April 2023 at 07:18 IST
Mohanlal के कलेक्शन में शामिल हुई नई SUV, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Malayalam फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Mohanlal एक नई एसयूवी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
Mohanlal New SUV Car: मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं। आज देश के कोने-कोने में उनकी फैन फॉलोइंग है। आमतौर पर देखा जाता है कि फिल्म स्टार्स को नई गाड़ियों का काफी शौक रहता है और अपने कलेक्शन में वे नई गाड़ियां जोड़ते रहते हैं। अब मोहनलाल ने अपने कलेक्शन में शानदार रेंज रॉवर ऑटोबायोग्राफी (Range Rover Autobiography) कार को ए़ड किया है।
मोहनलाल की नई गाड़ी के साथ कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह कार अपने आप में बेहद खास है। इसमें 2977 सीसी का इंजन लगा है और केवलस 6.1 सेकेण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। रजनीकांत, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन सहित कई सेलेब्स के पास रेंज रोवर की एसयूवी कार मौजूद है।
करोड़ों में है कार की कीमत
मोहनलाल के फैन पेजेस ने उनकी और नई कार की फोटोज और वीडियोज शेयर की है। वैसे इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपए के आसपास है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहनलाल ने यह कार कस्टमाइज कराई है, जिस कारण उन्हें यह कार करीब 5 करोड़ रुपए की पड़ी है। उनकी गाड़ी का कलर ऑफ व्हाइट है।
वायरल हो रहे फोटोज के बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहनलाल कार कंपनी के स्टाफ मेंबर्स के साथ कार के ऊपर लगा कवर हटा रहे हैं। मोहनलाल के कलेक्शन में यह सबसे महंगी कार है। इससे पहले उनके कलेक्शन में Toyota Vellfire, Mercedes Benz GL350, Lamborghini Urus और Toyota Urban Cruiser जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
मोहनलाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मोहनलाल ने साल 1978 में फिल्म ‘Thiranottam’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अब तक वे Pulimurugan, Nadodikkattu, Devasuram और Drishyam जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ मोहनलाल एक प्लेबैक सिंगर भी हैं। जल्द ही वो फिल्म ‘Malaikottai Vaaliban’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो जेलर और राम जैसी फिल्में भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 11 April 2023 at 07:18 IST