अपडेटेड 11 May 2024 at 12:18 IST
ट्रांसजेंडर होने की वजह से मराठी कलाकार संग होटल में हुआ कुछ ऐसा, सुनाई आपबीती, कहा- अब कहां जाएं
Marathi Actor Pranit Hatte: प्रणित हट्टे ने एक वीडियो के जरिए फैंस को बताया कि कैसे उनके जेंडर की वजह से उनके साथ होटल में गलत सलूक किया गया।
Marathi Actor Pranit Hatte: मराठी कलाकार प्रणित हट्टे ने हाल ही में होटल में हुए एक बुरे एक्सपीरियंस को साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें होटल में रूम नहीं दिया गया। वह काफी खफा और परेशान हैं। उन्होंने खुद अपने साथ हुए इस भेदभाव की आपबीती अपने फैंस को सुनाई है।
मराठी टीवी शो ‘कारभारी लयभारी’ से लोकप्रियता पाने वाली प्रणित हट्टे (Transgender Actor Pranit Hatte) ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए ये किस्सा सुनाया है। इस घटना के बाद से उनके अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है। साथ ही, उन्होंने काफी सवाल भी किए हैं और पूछा है कि ट्रांसजेंडर लोग कहां जाएं।
ट्रांसजेंडर कलाकार को होटल में नहीं दिया गया कमरा
प्रणित हट्टे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को बताया कि कैसे उनके जेंडर की वजह से उन्हें ठहरने के लिए होटल में कमरा देने से इनकार कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने लाइव ब्रॉडकास्ट के जरिए अपना दुख साझा किया है।
एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी की माने तो, जब होटल पूजा इंटरनेशनल को पता चला कि प्रणित हट्टे एक ट्रांसजेंडर हैं जो उन्होंने उनका रिजर्वेशन कैंसल कर दिया।
“ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी कहां जाए”
प्रणित ने आगे दावा किया कि जब उन्हें पता चला कि उनका होटल रिजर्वेशन रद्द कर दिया गया है तो उन्हें काफी गुस्सा आया। उन्होंने बाद में होटल स्टाफ को अपने डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए थे लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को बताया कि उनके जेंडर की वजह से उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।
प्रणित ने स्टाफ को ये भी कहा कि वह होटल में किसी काम के लिए ठहर रही हैं, वो कुछ गलत नहीं करने वाली। बाद में मराठी एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को बता देना चाहिए कि वो कहां जाएं और क्या करें। ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के साथ ऐसा भेदभाव वाला बर्ताव देखकर उन्हें काफी बुरा लगता है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कलाकार से पुलिस के पास शिकायत करने के लिए कह रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रणित हट्टे को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ में भी देखा जा चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 07:16 IST