अपडेटेड 15 June 2025 at 09:38 IST

‘करोड़ों अरबों भी आ जाएं…’; हीरोइन बनकर कितना कमा लेती हैं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा? खुद ही दे दिया जवाब

Monalisa: महाकुंभ से वायरल सेनसेशन बनने वाली मोनालिसा ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया है। अब उन्होंने अपनी कमाई को लेकर बात की है।

Monalisa | Image: Instagram

Monalisa: महाकुंभ से वायरल सेनसेशन बनने वाली मोनालिसा ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया है। उनका डेब्यू सॉन्ग 'सादगी' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में उन्हें उत्कर्ष सिंह संग रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। इन दिनों वो जमकर इस गाने का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच, उन्होंने अपनी कमाई को लेकर बयान दिया है।

मोनालिसा महाकुंभ मेला में माला बेचा करती थीं जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोग उनकी कजरारी आंखों पर दिल हार बैठे। अब वो फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा कितना कमा लेती हैं?

मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह अपने गाने 'सादगी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत की। जब मोनालिसा से सवाल किया गया कि लोग ऐसा कह रहे हैं कि वो लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही हैं तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो अब वायरल हो रहा है। 

इसके जवाब में मोनालिसा कहती हैं- ‘बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है कि थोड़ा बहुत आ रहा है। लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों अरबों भी आएं तो अच्छा होगा’। ये सुनते ही उनके को-स्टार उत्कर्ष सिंह मुस्कुराने लगते हैं।

मोनालिसा का पहला गाना रिलीज

मोनालिसा का पहला गाना आज यानी 14 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। इसी के साथ उनकी एक्टिंग की शुरुआत भी हो चुकी है। मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह के इस गाने का टाइटल 'सादगी' है। गाने की शुरुआत में मोनालिसा व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्हें लाल रंग के लहंगे में भी देखा गया है। इस मच अवेटेड गाने में मोनालिसा की कत्थई आंखों के साथ-साथ उनकी दमदार एक्टिंग भी लोगों को खूब भा रही है। गाने के बोल से लेकर उत्कर्ष संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तक हर चीज शानदार दिख रही है।

ये भी पढे़ंः हीरोइन बनीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, सामने आया गाने का टीजर, हीरो संग रोमांस करती दिखीं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 09:38 IST