अपडेटेड 16 July 2025 at 22:06 IST

Monalisa: रातों रात स्टार बनने वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा शूटिंग के लिए जा रही थीं इटावा, रास्ते में सेलिब्रिटी जैसा ट्रीटमेंट, VIRAL

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग के लिए इटावा जाती नजर आ रही हैं।

Mahakumbh Viral Girl Monalisa | Image: instagram

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा की सोशल मीडिया ने किस्मत संवार दी। वो बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। इस बीच, उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग के लिए इटावा जाती नजर आ रही हैं। 

ये वीडियो खुद मोनालिसा भोसले ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं जो अब खूब वायरल हो रहे हैं। वो ब्लैक सूट में तैयार होकर अपने परिवार के साथ शूटिंग सेट पर जा रही थीं।

नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए निकलीं मोनालिसा

मोनालिसा भोसले महाकुंभ में माला बेचा करती थीं जब उनका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये आग की तरह वायरल हो गया। अब मोनालिसा महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं। अपनी कजरारी आंखों से उन्होंने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि तुरंत ही उनके लिए ग्लैमर वर्ल्ड के रास्ते भी खुल गए। 

अब मोनालिसा ने अपने इंस्टा हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए इटावा जा रही हैं। उनके साथ गाड़ी में उनके पिता, बड़े पापा और बड़ी मम्मी भी बैठे थे। यानि वो लोग अपनी लाडली मोनालिसा को लाइव शूटिंग करते हुए देखना चाहते थे। इस वीडियो में मोनालिसा काले सूट में काफी प्यारी लग रही थीं। उनकी सादगी भरी मुस्कुराहट पर फिर से फैंस दिल हार बैठे।

मोनालिसा को रास्ते पर मिले फैंस

इसके बाद, मोनालिसा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रास्ते में अपने नन्हे फैंस से मिलती नजर आ रही हैं। ढेर सारे स्कूल के छात्रों ने उन्हें देखा तो हाथ हिलाकर ‘हाय’ करने लगे। मोनालिसा ने भी गाड़ी से उन्हें ग्रीट किया। फिर वो गाड़ी से उतरकर भी अपने फैंस से मिलती हैं जो मोनालिसा को अपने बीच देखकर फूले नहीं समाते। इस वीडियो को शेयर करते हुए वायरल गर्ल ने कैप्शन में लिखा- बच्चों ने पहचान लिया।

ये भी पढे़ंः ‘कोई तो लड़की...' मां की ख्वाहिश अब सिद्धार्थ-कियारा ने की पूरी, घर में किलकारी गूंजते ही वायरल हुआ पुराना VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 21:58 IST