अपडेटेड 21 October 2023 at 10:49 IST
Leo Day 2 BO: बॉक्स ऑफिस पर कायम है थलापति विजय का जलवा, दो दिनों में कमाई 100 करोड़ के पार
Leo Day 2 Box Office Collection: लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर स्मैशिंग एंट्री मारी थी और कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया था।
Leo Day 2 Box Office Collection: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। उसने पहले दिन ही भारत में 64.80 करोड़ रुपए कमा डाले हैं। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
खबर में आगे पढ़ें-
- दूसरे दिन कम हुआ ‘लियो’ का कलेक्शन
- दो दिनों में ‘लियो’ की कमाई 100 करोड़ रुपए के पार
- ‘लियो’ ने पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
(image- IMDb)
दूसरे दिन कम हुआ ‘लियो’ का कलेक्शन
लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर स्मैशिंग एंट्री मारी थी और कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया था। Sacnilk ने जो ट्रेड आंकड़े साझा किए हैं, उनके मुताबिक ‘लियो’ ने पहले दिन भारत में 64.80 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। इसके साथ ही इसने फिल्म ‘पठान’ (57 करोड़ रुपए), ‘जेलर’ (48 करोड़ रुपए) और ‘गदर 2’ (40 करोड़ रुपए) को भी पीछे छोड़ दिया था।
अब इसके डे 2 के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे दूसरे दिन ‘लियो’ की कमाई काफी गिर गई है। अर्ली ट्रेंड की माने तो दूसरे दिन ‘लियो’ ने 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म सबसे अच्छा तमिल में परफॉर्म कर रही है। पहले दिन तमिल में ही फिल्म ने 48.96 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख रुपए कमाए थे।
(image- Sacnilk)
दो दिनों में ‘लियो’ की कमाई 100 करोड़ रुपए के पार
अब विजय की फिल्म ने केवल दो दिनों में भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। दो दिनों के बाद ‘लियो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100.80 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म 19 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘लियो’ में विजय चन्द्रशेखर, संजय दत्त, प्रिया आनंद, तृषा कृष्णन और गौतम वासुदेव मेनन अहम रोल निभाते नजर आए थे। करीब 140 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘लियो’ अब कॉलीवुड की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनर बन चुकी है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 October 2023 at 10:42 IST

