अपडेटेड 26 February 2024 at 18:25 IST

पंकज-फरीदा की शादी में आडे़ आई धर्म की दीवार, घरवालों को मंजूर नहीं था रिश्ता; ऐसी थी प्रेम कहानी

अपनी मखमली आवाज से संगीत को लोगों के दिलों दिमाग में बैठा देने वाले पंकज उधास परिवार और फैंस को हमेशा के लिए उदास कर गए।

पंकज उधास की प्रेम कहानी | Image: Pankaj Udhas instagram

Pankaj Udhas Love Story: एवरग्रीन और मशहूर गानों से लोगों के दिलों दिमाग में अपनी छाप छोड़ने वाले प्लेबैक और गजल गायक पंकज उधास ने 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। लेजेंडरी सिंगर के निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने दी। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फैंस से लेकर मनोरंजन जगत तक में शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी की आंखें नम हैं।

लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के जेतपुर नवागढ़ के एक किसान परिवार में हुआ था। पंकज तीन भाइयों में सबसे छोटे थे उनकी कोई बहन नहीं थी। सिंगर के पिता का नाम केशुभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है। मशहूर गजल गायक ने लव मैरिज की थी उनकी पत्नी का नाम फारिदा है और उकी दो बेटियां हैं। नायाब और रिवा उधास। पंकज की लव लाइफ काफी इंटरेस्टिंग है।

काफी फिल्मी है पंकज उधास की लव लाइफ

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले लेजेंडरी गायक Pankaj Udhas भले ही एक सिंगर थे, लेकिन उनकी लव लाइफ काफी फिल्मी रही है। हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। जब वह ग्रेजुएशन में थे तभी अपनी पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे। उनकी पत्नी फारिदा से पहली मुलाकात उनकी पड़ोसन ने ही कराई थी। उस समय पंकज ग्रैजुएशन कर रहे थे, तो वहीं फरीदा एक एयरहोस्टेस थीं।

घर वालों को मंजूर नहीं था पंकज और फरीदा का रिश्ता

पंकज और फरीदा की मुलाकात हुई दोनों पहले दोस्त बने फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई, लेकिन उनका रिश्ता पंकज के परिवार वालों को मंजूर नहीं था। दरअसल, फरीदा पारसी समुदाय से ताल्लुक रखती थी, ऐसे में दोनों के प्यार के बीच धर्म की दीवार आ गई, लेकिन उधास डटे रहे और अपने रिश्ते की सिफारिश लेकर फरीदा के पिता जो एक रिटायर्ड पुलिस अफसर थे उनके पास पहुंचे।

ऐसे में मिली पंकज और फरीदा को शादी की मंजूरी

फरीदा के पिता ने कहा 'अगर तुम्हें लगता है कि तुम दोनों एक साथ खुश रहोगे तो आगे बढ़ो और शादी कर लो।' फिर क्या था पंकज उधास ने बिना कुछ सोचे आगे बढ़कर फरीदा का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया। 

यह भी पढ़ें… 6 साल की उम्र से गायकी, 2006 में मिला पद्मश्री; ऐसा रहा लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का सफर

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 18:12 IST