अपडेटेड 18 October 2025 at 10:39 IST
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में छाई लता मंगेशकर की आवाज, बॉलीवुड गाने पर जब सुपरमॉडल ने किया रैंप वॉक तो झूम उठे भारतीय
Victoria's Secret Fashion Show: विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में सुपरमॉडल लॉन्जरी में उतरीं तो रनवे चकाचौंध से भर गया। हालांकि, ये शो सभी भारतीयों के लिए एक यादगार पल बन गया, जब मॉडल्स ने बॉलीवुड गाने पर वॉक किया।
Victoria's Secret Fashion Show: न्यूयॉर्क शहर के विक्टोरिया सीक्रेट रनवे पर ग्लैमर का तड़का लगा जब इरिना शायक, बेला हदीद, गिगी हदीद, एमिली राताजकोव्स्की जैसी सुपरमॉडल ने रैंप वॉक किया। शो की थीम ‘बॉम्बशेल फैंटेसी’ थी। शो से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके अंदर का बॉलीवुड कीड़ा झूमने लगेगा।
दरअसल, जब विक्टोरिया सीक्रेट के शो में सुपरमॉडल लॉन्जरी में उतरीं तो रनवे चकाचौंध से भर गया। हालांकि, ये शो सभी भारतीयों के लिए एक यादगार पल बन गया, जब मॉडल्स ने फिल्म 'एक दूजे के लिए' के गाने 'तेरे मेरे बीच में' पर वॉक किया।
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में चला बॉलीवुड गाना
'तेरे मेरे बीच में' गाने को लीजेंड्री संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था। इसे लता मंगेशकर और एसपी बालासुब्रमण्यम ने आवाज दी थी। बाद में इस गाने को पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने 2003 के हिट गाने 'टॉक्सिक' में यूज किया था और यही वर्जन अब विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में भी चला जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। एक ने लिखा- ‘पश्चिम के लोग भारतीयों का मजाक उड़ाते रहते हैं लेकिन उनके बिना इनका काम भी नहीं चलता’। दूसरा कमेंट करता है- ‘2025 काफी वाइल्ड है’। एक ने लिखा- ‘मजा आ जाता अगर कोई इंडियन मॉडल इस गाने पर रैंप वॉक करती’।
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में इंडियन मॉडल
इस साल विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में नीलम कौर गिल ने भी रैंप वॉक किया जो ऐसा करने वाली पहली भारतीय मॉडन बन गई हैं। उन्होंने इस फैशन शो में 2024 में डेब्यू किया था। बता दें कि विक्टोरिया सीक्रेट एक हाई प्रोफाईल लॉन्जरी ब्रांड है जो अपने नए लॉन्च के लिए एक फैशन शो आयोजित करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 10:39 IST