अपडेटेड 18 April 2024 at 15:24 IST
कृतिका ने बेस्ट फ्रेंड के पति अरमान मलिक से रचाई थी शादी, लगा घर तोड़ने का आरोप, तो ऐसे किया रिएक्ट
Kritika Armaan Malik: अरमान मलिक ने पहले पायल से लव मैरिज की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम उन्होंने चिरायू मलिक रखा।
Kritika Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो-दो शादियां की हैं। उन्होंने पहले पायल मलिक से शादी की थी। फिर पायल की ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका को भी हमसफर बना लिया। कृतिका मलिक पर हमेशा अपनी दोस्त का घर तोड़ने का आरोप लगता रहा है। अब इन आरोपों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर आखिरकार कृतिका ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि लोगों की कही बातें उन्हें काफी चुभती थीं।
अरमान मलिक का असली नाम संदीप है। जब वह दिल्ली आए थे तो उन्होंने कूल लगने के लिए अपना नाम बदल लिया था। आज वह यूट्यूब की दुनिया में एक मशहूर चेहरा हैं। उनका पूरा परिवार ही व्लॉगिंग करता है। मलिक परिवार रोजाना अपने फैंस के लिए अपनी डेली लाइफ की एक्टिविटी को दिखाते हुए एक व्लॉग जरूर डालता है।
कृतिका मलिक ने दोस्त पायल का घर तोड़ने के आरोपों पर की बात
हाल ही में कृतिका मलिक ने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शुरू में उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति से शादी करने के लिए लोगों की आलोचनाओं का शिकार करना पड़ता था।
कृतिका ने कहा कि जब उन्होंने अरमान और पायल के साथ यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था तो तीनों को एक साथ देखना लोगों के लिए काफी नई चीज थी। व्लॉग में मलिक परिवार दिखाता था कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है और उनका पूरा दिन कैमरे में रिकॉर्ड होता था। कृतिका ने बताया कि लोग उनके बारे में बुरे-बुरे कमेंट करते थे जिन्हें देखकर उन्हें काफी रोना आता था। फिर अरमान मलिक ने उन्हें कमेंट्स को इग्नोर करना सिखाया।
अब हेटर्स हमें प्यार करने लगे हैं- कृतिका मलिक
कृतिका ने आगे खुलासा किया कि अरमान ने उन्हें समझाया था कि अगर वे कमेंट्स पर फोकस करेंगी तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगी। उन्होंने करीब एक साल तक लोगों के कमेंट्स इग्नोर किए। कृतिका ने कहा कि जो लोग उनसे नफरत किया करते थे, अब उनमें से ज्यादातर लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं। कृतिका ने ये भी दावा किया कि वह और पायल भी एक साथ अच्छे से रहते हैं।
बता दें कि अरमान मलिक ने पहले पायल से लव मैरिज की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम उन्होंने चिरायू मलिक रखा। फिर पायल की दोस्ती कृतिका से हुई। कृतिका का पायल के घर आना-जाना होने लगा और इसी दौरान अरमान उन्हें दिल दे बैठे। अरमान और कृतिका ने शादी कर ली। इसके बाद पायल की जिंदगी में भूचाल आ गया था और अपने वह अपने बेटे को लेकर अपने मायके चली गई थीं। फिर जैसे तैसे अरमान ने उन्हें मनाया और वह वापस आ गईं।
आज पायल और कृतिका फिर से अच्छी दोस्त बन गई हैं। दोनों सारे काम मिलकर करती हैं और फैंस के लिए रोज मजेदार व्लॉग बनाती हैं।
(images- @kritika_malik_9/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 11:24 IST