अपडेटेड 24 July 2024 at 19:40 IST

4 दिसबंर से शुरू होगा कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024, CM ममता बनर्जी ने किया ऐलान

30वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में फिल्म निर्माताओं को रजिस्ट्रेशन के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

Follow :  
×

Share


कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 | Image: PTI, KIFF

Kolkata International Film Festival 2024: कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस साल दिसंबर महीने में आयोजित होगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हर साल इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। ममता बनर्जी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल 4-11 दिसंबर 2024 को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 30वां संस्करण पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित होगा।

फेस्टिवल के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

30वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में फिल्म निर्माताओं को रजिस्ट्रेशन के लिए भी आमंत्रित किया गया हैं। कुछ दिनों पहले आयोजकों ने इसका ऐलान किया। फिल्म निर्माता KIFF की आधिकारिक वेबसाइट (https://kiff.in/ ) पर जाकर फिल्म फेस्टिवल के लिए अपनी फिल्में रजिस्टर की जा सकती हैं। सबमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।

आयोजकों ने फेस्टिवल के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा, "फिल्म निर्माता ध्यान दें! कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  अपने 30वें संस्करण के लिए वापस आ गया है। एंट्रीज अब खुली हैं। इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका न चूकें।"

नए अध्यक्ष की होगी नियुक्ति

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इस बार नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। निर्देशक राज चक्रवर्ती ने केआईएफएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सीखने का अनुभव रहा है। मैंने दीदी से कहा है कि मैं केआईएफएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।" ऐसे में KIFF के लिए नए अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द हो सकती है।

KIFF की स्थापना साल 1995 में हुई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में फीचर, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों के साथ अलग अलग तरह की फिल्मों का प्रदर्शन होता है।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan को यहां से मिल रही ताकत...बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शॉपिंग बनी सुर्खियां

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 19:40 IST