अपडेटेड 26 May 2023 at 08:14 IST
कौन हैं रुपाली बरुआ? जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेता Ashish Vidyarthi को अपने प्यार में किया क्लीन बोल्ड
अभिनेता Ashish Vidyarthi ने असम से ताल्लुक रखने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। रुपाली एक इंटरप्रेन्योर हैं और कोलकाता में अपना फैशन स्टोर चलाती हैं।
Who is Rupali Barua?: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार 25 मई को गुपचुप तरीके से रुपाली बरुआ से विवाह कर लिया है। यह आशीष की दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं हो रही हैं। 60 वर्षीय आशीष ने 33 साल की रुपाली बरुआ से विवाह किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक क्लब में कपल ने गुपचुप शादी की, जिसमें केवल परिवार के लोग करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आशीष और रुपाली की शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं। दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही है। शादी में रुपाली और आशीष दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। फैंस नवविवाहित कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही हर कोई यह जानने के लिए भी उत्सुक है कि आखिर रुपाली बरुआ कौन हैं, जिनके प्यार में आशीष विद्यार्थी क्लीन बोल्ड हो गए।
कोलकाता में फैशन स्टोर और कैफे चलाती हैं रुपाली
रुपाली बरुआ मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। वह असम के शहर गुवाहाटी से ताल्लुक रखती हैं। बताया जा रहा है कि रुपाली की उम्र 33 वर्ष है और पेशे से वह एक इंटरप्रेन्योर हैं। रुपाली बरुआ पिछले काफी समय से कोलकाता में ही रह रही हैं और यहां पर वह अपना एक फैशन स्टोर चलाती हैं। उनके स्टोर का नाम Nameg है। इसके अलावा रुपाली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे भी खोला हुआ है।
कोलकाता में ही रुपाली कैफे चलाती हैं, जिसका नाम Narumeg है। उनका कैफे करीब 32 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। रुपाली बरुआ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो इंटरनेट पर प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय रुपयों में करीब 8 करोड़ रुपए होते हैं। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। रुपाली और आशीष की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में तो अभी तक कपल ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले ही हुई थी और बहुत कम समय में ही दोनों को समझ आ गया कि वे एक-दूजे के लिए बने हैं।
आशीष ने 300 से अधिक फिल्मों में किया है काम
आशीष विद्यार्थी का पहला विवाह राजोशी बरुआ के साथ हुआ था। दोनों का एक बेटा भी है। आशीष ने अपने करियर में 11 भाषाओं की 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। 1995 में फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। आखिरी बार उन्हें ‘Trial By Fire’ सीरीज में देखा गया था। जल्द ही वह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ में नजर आने वाले हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 26 May 2023 at 08:13 IST