अपडेटेड 14 April 2025 at 22:25 IST

Katy Perry ने की अंतरिक्ष की सैर, उड़ान से पहले फैंस को दिखाया स्पेसक्राफ्ट का नजारा, बोलीं- सपना पूरा हुआ

Katy Perry: कैटी पेरी ने अंतरिक्ष की सैर की। न्यू शेपर्ड स्पेसक्राफ्ट पर उनकी 11 मिनट की सबऑर्बिटल जर्नी 14 अप्रैल को शाम 7 बजे शुरू हुई थी।

Katy Perry | Image: @katyperry/instagram

Katy Perry: कैटी पेरी ने अंतरिक्ष की सैर की। वो लॉरेन सांचेज, पत्रकार गेल किंग, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन और पूर्व नासा इंजीनियर आइशा बोवे के साथ ऐतिहासिक ऑल-फीमेल क्रू स्पेस मिशन पर गई हैं। ये मिशन जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने शुरू किया है।

न्यू शेपर्ड स्पेसक्राफ्ट पर उनकी 11 मिनट की सबऑर्बिटल जर्नी 14 अप्रैल को शाम 7 बजे शुरू हुई थी। इस यात्रा से क्रू को कैप्सूल की विंडो से पृथ्वी के लुभावने दृश्य देखने को मिलेंगे। लॉन्च से पहले कैटी पेरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपना उत्साह भी फैंस के साथ शेयर किया था। उनका पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑल-फीमेल क्रू स्पेस मिशन पर कैटी पेरी 

कस्टम एस्ट्रोनॉट सूट के डिजाइनर लेबल मोंसे ने खुलासा किया है कि कैसे नीले रंग के सूट को स्टाइल और कंफर्ट के साथ तैयार किया गया है। डिजाइनर ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए बताया कि 3D स्कैनिंग का यूज करके सूट को हर महिला के शरीर पर फिट करने के लिए बनाया गया था। 

कैटी पेरी ने मिशन से पहले फैंस को दिया मैसेज

कैटी पेरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो इस स्पेशल मिशन के लिए कैसे तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प मैसेज दिया है जिसमें पॉप सिंगर ने कहा कि "अंतरिक्ष आखिरकार ग्लैमरस होने जा रहा है।" उन्होंने बताया कि कैसे स्पेस में जाना उनका लंबे समय से सपना रहा है जो आखिरकार पूरा होने जा रहा है। उन्होंने मिशन के बिहाइंड-द-सीन वीडियो भी शेयर किए हैं जिसके साथ उन्होंने लिखा कि उनका सपना कल हकीकत बनने वाला है। इतना ही नहीं, सिंगर ने ये भी पुष्टि की कि वो अपने अगले टूर की सेटलिस्ट अंतरिक्ष से अनाउंस करने वाली हैं। 

आपको बता दें कि ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट ने टेक्सास से उड़ान भरी थी। ये रॉकेट करीब 105 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, जहां यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए ग्रैविटी महसूस नहीं हुई। अंतरिक्ष यात्रा के 64 साल के इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है जब पूरी तरह से महिला क्रू अंतरिक्ष में गया। 

ये भी पढे़ंः 'मैं उसे थप्पड़ मारना...'; कैमरे के सामने बाबिल ने हुमा से ऐसा क्या पूछ लिया, चिढ़ गईं एक्ट्रेस! बातचीत का VIDEO वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 22:25 IST