अपडेटेड 7 October 2024 at 09:29 IST
वर्ल्ड कप जीत का क्रेडिट ले रहे थे कपिल शर्मा? रोहित के जवाब ने कर दी बोलती बंद!
Rohit Sharma: रोहित शर्मा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने कपिल शर्मा के सवाल का एक बड़ा मजेदार जवाब दिया है।
Rohit Sharma : कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great India Kapil Show) का दूसरा सीजन काफी धमाल मचा रहा है। पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालिया एपिसोड में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी नजर आए थे।
रीसेंट एपिसोड में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को शो की शोभा बढ़ाते देखा गया। बता दें कि रोहित शर्मा पिछले सीजन में भी कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे लेकिन इन दोनों सीजन में एक बहुत बड़ा फर्क था जिसे लेकर कप्तान साहब ने बात भी की है।
वर्ल्ड कप जीत में कपिल शर्मा का भी था योगदान?
जब रोहित शर्मा पिछली बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे, तब भारत वर्ल्ड कप हार के सदमे में था। रोहित भी काफी उदास हो गए थे और लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहे। उनके साथ श्रेयस अय्यर भी शो में पहुंचे थे। तब एपिसोड के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर 19 नंवबर के दिन फाइनल में हुआ क्या था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों मैच गंवा दिया।
हालांकि, जब इस बार हिटमैन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन में पहुंचे तो बात ही कुछ और थी। इस बार टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर शिरकत की थी। ऐसे में होस्ट कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा- ‘पिछले सीजन में आए थे तो वर्ल्ड कप में रनर अप थे, इस बार वर्ल्ड चैंपियन हो, तो रोहित भाई आप मानते हो कि हम आपके लिए लकी हैं?’
कपिल शर्मा को रोहित शर्मा का जवाब
इसके जवाब में रोहित ने जो कहा है, उसने सबकी बोलती बंद कर दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिटमैन ने कपिल के सवाल में कहा- ‘हां, हम मानते हैं आप हमारे लिए लकी हो लेकिन आपको भी मानना पड़ेगा कि मेरे आने के बाद आपका शो नंबर 1 हो गया। और दूसरे सीजन के लिए भी टिक मार्क मिल गया है’। ये सुनकर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 09:29 IST