अपडेटेड 27 June 2023 at 14:32 IST

Suraj Kumar Accident: 24 साल के कन्नड़ एक्टर हुए भयंकर हादसे का शिकर, जान बचाने के लिए काटना पड़ा एक पैर

कन्नड़ फिल्मों में ध्रुवन नाम से हिट एक्टर सूरज कुमार बाइक हादसे का शिकार हुए।

Follow :  
×

Share


PC: Dhruwan/Instagram | Image: self

Kannada Actor Met Accident: सैंडलवुड इंडस्ट्री के लिए ये शॉकिंग न्यूज है। 24 साल के अभिनेता ध्रुवन मैसूर में सड़क हादसे में जख्मी हुए। गंभीर हालत में उन्हें वहीं निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जान बचाने के लिए उनके पैर को काट कर अलग करना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि एक्टर का 24 जून की शाम को एक भयंकर सड़क हादसे का शिकार हुए थे। 

ओवरटेक की कोशिश बना हादसे की वजह

 सूरज कुमार 24 जून की शाम दुर्घटनाग्रस्त हुए। सूरज का ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के पास मैसूरु-गुंडलुपर हाईवे पर तब हुआ था जब वो बाइक पर सवार हो मैसूर से ऊटी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक्टर एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहे थे तभी बाइक का बैलेंस बिगड़ा उनकी टक्कर एक लॉरी से हो गई। टक्कर बहुत जबरदस्त बताई गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैसूर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

एक्टर इमर्जिंग टैलेंट थे। उनके साथ हुए भयानक हादसे से फैन्स परेशान हैं। ध्रुवन को ढांढस बंधा रहे हैं। उनकी पुरानी पोस्ट पर मैसेज पोस्ट कर कह रहे हैं कि आप स्ट्रॉन्ग हैं हार मत मानिएगा।

Fans Comment


डॉक्टर्स को काटना पड़ा पैर

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अस्पताल में सूरज के पैर को बचाने की तमाम कोशिश की गई लेकिन फिर जान बचाने के लिए दाहिना पैर शरीर से अलग करना पड़ा। बता दें कि अस्पताल में एक्टर से मिलने के लिए डॉ. राजकुमार के बेटे और फेमस कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार अपनी पत्नी गीता के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शिवा का इनसे पारिवारिक रिश्ता है। दरअसल,  दिवंगत एक्टर राजकुमार की पत्नी Parvathamma राजकुमार के छोटे भाई एसए श्रीनीवास के बेटे हैं। 

 

विंक गर्ल संग आने वाले थे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज कुमार इन दिनों ‘रथम’ नाम की एक फिल्म और विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वरियर के साथ एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे।

ये भी पढ़ें- 'एक सच जो देश में लाएगा तूफान', द केरल स्‍टोरी के बाद एक और छिपी सच्‍चाई आएगी सामने, आ रही है फिल्‍म 'BASTAR'

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 27 June 2023 at 14:32 IST