अपडेटेड 20 July 2023 at 06:43 IST
Jr NTR ने पेश की दोस्ती की मिसाल, राम चरण की बेटी को दिया खास उपहार, कीमत भी है दमदार
जूनियर एनटीआर ने राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है।
Jr NTR gift to Ram Charan Daughter: राम चरण और उपासना कामिनेनी बीते महीने एक नन्ही परी के पैरेंट्स बने थे। कपल ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा। 20 जुलाई को क्लिन कारा एक महीने की हो जाएगी। तमाम सेलेब्स और फैंस राम चरण और उपासना को पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं और नन्ही बच्ची के लिए गिफ्ट्स भेज रहे हैं। अब राम चरण के दोस्त जूनियर एनटीआर ने क्लिन कारा के लिए खास उपहार भेजा है।
खबर में आगे पढ़ें…
- जूनियर एनटीआर ने क्लिन कारा को दिया खास गिफ्ट
- राम चरण और उपासना की बेटी को गिफ्ट किए गोल्ड कॉइन
- जूनियर एनटीआर और राम चरण ‘RRR’ में साथ कर चुके हैं काम
RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने साथ किया था काम
जूनियर एनटीआर और राम चरण की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। फिल्म ‘RRR’ में इस जोड़ी ने कमाल की एक्टिंग की थी। नाटू नाटू गाने पर दोनों का डांस भी शानदार था और इस गाने को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल कैटेगरी का पुरस्कार भी मिला था। अब जूनियर एनटीआर ने अपने दोस्त की बेटी को एक खास उपहार दिया है।
नन्हीं परी को गिफ्ट किए सोने के सिक्के
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी को सोने के सिक्के गिफ्ट किए हैं। सिक्के पर राम चरण और क्लिन कारा का नाम लिखा है। कस्टमाइज सिक्कों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर परिवार के साथ राम चरण की बेटी को देखने गए थे। हालांकि उन्होंने कितने सिक्के दिए हैं, इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें- स्पीच दे रहे थे Vijay Deverakonda, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि स्टेज छोड़कर भाग गए अभिनेता, VIDEO
11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं राम चरण और उपासना
राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी के 11 सालों के बाद माता-पिता बने हैं। कपल ने अपनी लाडली का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा। न्यू बोर्न की नानी के घर पर नामकरण सेरेमनी का आयोजन किया गया।
उपासना ने बताया बेटी के नाम का मतलब
उपासना ने बताया कि बेटी का नाम ‘Klin Kaara’ रखा गया है, जो ललिता सहस्रनाम से लिया गया है। उन्होंने इस नाम का मतलब भी बताया। उपासना ने बताया कि इस नाम का मतलब एक ऐसी ऊर्जा है, जिससे चारों और शुद्धता होती है और आध्यात्मिकता की ओर ले जाती है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 19 July 2023 at 22:57 IST