अपडेटेड 11 August 2023 at 09:05 IST
Jailer FDFS: एक सीन मल्टी स्टार्स और फिर हॉल में मचा हाहाकार, देखें आप भी जेलर का वो दमदार अंदाज
रजनीकांत ने कई सेट नैरिटिव को धत्ता बताकर अपनी कहानी लिखी है। 72 साल के एक्टर की फिल्म जेलर का एक सीन सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है।
Jailer Goosebump Scene: पहले दिन ही टिकट बिक्री से बड़ा बिजनेस खड़ा करने वाली थलाइवा की फिल्म का एक सीन सीटी मार तारीफ इकट्ठी कर रहा है। इसमें रजनीकांत हैं, मोहनलाल हैं, शिवराज हैं और हुकुम...टाइगर का हुकुम रोंगटे खड़े कर रहा है।
खबर में आगे पढ़ें
- Jailer FDFS के रिव्यू संग फैंस ने विभिन्न अकाउंट्स से पोस्ट किया दमदार सीन
- पहले दिन की कमाई 50 करोड़ के पार (ग्रॉस)
- केरल में तो भीड़ के प्रेशर को देखते हुए सुबह 3 बजे भी रखा गया शो
हुकुम तो चल गया...
थलाइवा हुकुम करें और उनके मुरीद न मानें भला ये कैसे होता, हुआ भी नहीं। फैंस ने टाइगर का हुकुम माना और रिकॉर्ड तोड़ हॉल्स का रुख किया, दिग्गजों की टोली को देखा और भर भर कर प्यार लुटाया। एक सीन को लगातार फैन्स शेयर कर उसे द शॉट बता रहे हैं।
फिल्म का गाना है। जिसमें जेलर कुर्सी पर बैठ अट्टहास करता है, सिग्नेचर स्टाइल में सिगार मुंह में रख सुलगाता है और फिर एक एक कर साउथ इंडियन मूवीज के स्टार्स दिखते हैं। फैंस इसे goosebumps यानि रोंगटे खड़े करने वाला मोमेंट करार दे रहे हैं।
एक नजर कमाई पर
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk ने जो खाका खींचा है उसके मुताबिक,जेलर ने भारत में 44.50 करोड़ की कमाई (सभी भाषा में )की है। जबकि इंडिया ग्रॉस 52 करोड़ है। फिल्म ने सबसे ज्यादा फिल्म ने तमिलनाडु में 23 करोड़ की कमाए जबकि कर्नाटक में 11 करोड़, केरल में 5 करोड़, बाकी पूरे भारत में 13 करोड़ की कमाई की है।
और दक्षिण भारत में जेलर का बवाल
तमिल फिल्म कर्नाटक में ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली फिल्म की फेहरिस्त में शामिल हो गई है। ओपनिंग के मामले में केरल में भी 2023 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। वहां से तो एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें फैंस हॉल के बाहर लाइन लगाए खड़े हैं। लिखा गया है कि प्रेशर को देखते हुए शो सुबह 3 बजे तक का कर दिया गया है।
15 अगस्त तक बुकिंग फुल
विभिन्न फिल्म ट्रेडर्स और एनालिस्ट्स के मुताबिक 15 अगस्त तक जेलर की एडवांस बुकिंग फुल है। इस बार वीकेंड थोड़ा एक्सटेंडेड है। क्योंकि शनिवार के बाद 15 अगस्त तक फेस्टिवल सा माहौल है। पहले दिन की जोरदार कमाई और लोगों के रिव्यूज से फिल्म को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। कावाला गाने से सजी फिल्म आने वाले दिनों में कितना बिजनेस कर पाएगी अब नजर उस पर ही है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 11 August 2023 at 09:05 IST