अपडेटेड 1 May 2025 at 08:15 IST
'इस्लाम में तो संगीत...'; पहलगाम हमले के बाद जगजीत सिंह का पुराना वीडियो वायरल, पाकिस्तान की ऐसे उधेड़ी थी बखिया
Jagjit Singh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद गजल सम्राट जगजीत सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी म्यूजिक पर अपनी राय देते नजर आ रहे थे।
Jagjit Singh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। इस हमले में कई भारतीयों की जान चली गई जिससे पूरे देश का खून खौल रहा है। सोशल मीडिया पर भी भारतीयों और पाकिस्तानियों के बीच जंग सी छिड़ गई है। इस बीच, लीजेंड्री गजल सम्राट जगजीत सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी म्यूजिक पर अपनी राय दे रहे थे।
जगजीत सिंह का ये थ्रोबैक वीडियो किसी इंटरव्यू का लग रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे ‘भारत और पाकिस्तानी की एक ही गायकी है। हिंदुस्तान से ही संगीत उधर गया है’। उनका ये बयान सुनकर अब सोशल मीडिया नेटिजंस उन्हें “सच्चा देशभक्त” बुला रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद जगजीत सिंह का वीडियो वायरल
इस वीडियो में जगजीत सिंह से भारत और पाकिस्तानी संगीत के फर्क के बारे में सवाल किया गया जिसके जवाब में सिंगर ने कहा कि दोनों देशों की गायकी एक ही है क्योंकि भारत से ही सिंगर पाकिस्तान गए हैं। पाकिस्तान की ना अपनी कोई गायकी है और ना ही कोई म्यूजिक है। जगजीत सिंह ने कहा कि ‘वो केवल हिंदुस्तान का संगीत है, ये जो संगीत की कला है, वो भारत में जन्मी है। ये देवताओं की रचना की हुई है’।
इतना ही नहीं, कोई फरियाद फेम सिंगर ने आगे ये पूछा कि ‘मुसलमान इस्लाम में गाने-बजाने को ठीक नहीं समझते तो संगीत उनका कहां से हो जाएगा?’ जगजीत ने कहा- ‘वो जो बंदिशें गाते हैं, वो हमारी बंदिशें हैं। वही राग है। यहां का संगीत है सब’।
जगजीत सिंह का वीडियो देख क्या बोले लोग?
अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से माहौल तनावपूर्ण हो गया है तो जगजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। हिंदुस्तानी उनकी बातों से सहमत होते नजर आ रहे हैं। किसी ने उन्हें सैल्यूट ठोका तो किसी ने गजल सम्राट को ‘सच्चा देशभक्त’ बता दिया है। एक ने लिखा- ‘जगजीत सिंह ने एकदम ठीक कहा, पाकिस्तान का अस्तित्व ही हमसे है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 08:15 IST