अपडेटेड 30 April 2025 at 12:13 IST
जिस वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक का फैन हुआ बॉलीवुड, वो किस स्टार के हैं दीवाने? किसी सुपरस्टार को नहीं, इसे कर रहे फॉलो
वैभव न तो अक्षय कुमार, न रणवीर सिंह और न ही किसी बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को फॉलो कर रहे हैं। इंस्टा पर उन्होंने केवल एक सिंगर को फॉलो किया हुआ है।
Vaibhav Suryavanshi News: IPL 2025 में तूफानी शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस वक्त खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। 14 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो बड़े बड़े खिलाड़ी नहीं कर सके। महज 35 गेंदों ने सेंचुरी मारकर वैभव ने हर किसी को अपना फैन बना लिया। विक्की कौशल से लेकर करीना कपूर खान तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने वैभव की इस शानदार पारी की खूब तारीफ की। लेकिन जिस 14 साल के लड़के ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया, वो किस सेलिब्रिटी का फैन है? आइए जानते हैं...
वैभव सूर्यवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर पता चलता है कि उन्हें बॉलीवुड में कोई खासा दिलचस्पी नहीं है। वो न तो अक्षय कुमार, न रणवीर सिंह और न ही किसी बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को फॉलो कर रहे हैं। इंस्टा पर उन्होंने केवल एक सिंगर को फॉलो किया हुआ है।
इंस्टाग्राम पर किस सितारे को फॉल कर रहे वैभव?
बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सबसे बड़ी खासियत है उनका शांत और कूल स्वभाव है। इसके अलावा इतनी कम उम्र में उनके अंदर का कॉन्फिडेंस देख भी लोग हैरान हैं। यही बातें वैभव को सबसे अलग बनाती है। क्रिकेटर के इंस्टाग्राम अकाउंट देख ऐसा लगता है कि वैभव के इस शांत स्वभाव के पीछे म्यूजिक का बड़ा रोल है।
शांत और कूल स्वभाव पर म्यूजिक का असर
दरअसल, जिस एक सिंगर को वैभव इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं वो करण औहजा। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऐसे इकलौते फिल्मी सितारे हैं जो उनकी फॉलोइंग लिस्ट में शामिल हैं। वैभव को करण के गा
ने इतने पसंद हैं कि वो उन्हें बार-बार लूप में भी सुनते हैं। माना जा रहा है कि मैदान में वैभव के शांत स्वभाव और फोकस पर कहीं न कहीं इसी म्यूजिक का असर है। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में अधिकतर क्रिकेटर्स हैं, जो ये दिखाता है कि वो अपने करियर को लेकर काफी फोकस्ड हैं।
सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन भागकर लिए। ताजपुर के 'ताज' ने ताबड़तोड़ पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके जड़े।
वैभव सूर्यवंशी का संघर्षपूर्व सफर
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले से थोड़ी दूर ताजपुर के रहने वाले हैं। जब वो 8 साल के थे तब उनके पिता रोज सुबह 5 बजे उन्हें पटना प्रैक्टिस के लिए लेकर जाते थे। समस्तीपुर से पटना जाने में 3 घंटे का वक्त लगता है। वैभव और उनके पिता रोज बस से ये सफर तय करते थे और फिर शाम में घर आते थे।
वैभव सूर्यवंशी ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ''मैं जो भी यहां पर अभी, सिर्फ अपने पैरेंट्स की वजह से हूं। मेरी मम्मी रात में 2 बजे उठ जाती थी, क्योंकि सुबह 5 बजे मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना होता था। वो 11 बजे सोती थीं, सिर्फ 3 घंटे की नींद पूरी होती थी और फिर मेरे लिए खाना बनाती थीं। पापा मुझे लेकर जाते थे, उन्होंने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी। मेरा बड़ा भाई, पापा का काम संभालता था। बहुत मुश्किल से घर चल रहा था, लेकिन पापा लगे थे मेरे पीछे कि नहीं तुम करेगा।''
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 12:13 IST