अपडेटेड 16 August 2021 at 14:24 IST

Indian Idol 12 winner: जानिए कौन हैं इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन, जिनका खास VIDEO हो रहा VIRAL

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 सीजन के विजेता की घोषणा की जा चुकी है। पवनदीप राजन इस बार के विजेता बने हैं।

| Image: self

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 सीजन के विजेता की घोषणा की जा चुकी है। पवनदीप राजन इस बार के विजेता बने हैं। 2020 में शुरू हुआ ये सीजन 15 अगस्त 2021 को भव्य कार्यक्रम से साथ समाप्त हुआ। इंडियन आइडल 12 के फिनाले में पवनदीप राजन का मुकाबला अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से था। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक कार इनाम में मिली है।

अब कहा जा रहा कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के पहाड़ी घुमावदार रास्तों पर शानदार ड्राइविंग करते हैं। पवनदीप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बस चला रहे हैं। अब पवनदीप राजन प्रोफेशनल बस ड्राइवर हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे पवनदीप का ये वायरल हो रहा वीडियो 15 अप्रैल 2021 को पोस्ट किया गया था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन

पवनदीप राजन उत्तरखंड के रहने वाले हैं। इंडियन आइडल 12 के ऐसे मात्र कंटेस्टेंट जो गाना तो गाते ही हैं साथ-ही साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में भी माहिर हैं। आपको बता दें कि ये उनका पहला विनिंग शो नहीं था, इसके पहले भी वह 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता रह चुके हैं। अपनी सुरीली सुरों से एक अलग पहचान बनाने वाले विजेता पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 सीजन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। 

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने शेयर किया कूल 'एयरपोर्ट' लुक, 'धाकड़' की शूटिंग के बाद भारत लौटीं, देखें तस्वीरें

 पवनदीप राजन को यह हुनर विरासत में मिली है। उनका पूरा खानदान ही म्यूजिक से जुड़ा रहा है। पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। यही नहीं स्वर्गीय दादा रति राजन भी अपने ज़माने के एक प्रसिद्ध लोकगायक थे। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन  के पापा सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन की नानी भी फोक (लोक) गायिका थीं। इसके साथ आपको बता दें कि उनकी बहन ज्योतिदीप भी एक गायिका हैं। 

अपनी सुरों से अलग पहचान बनाने वाले पवनदीप राजन की बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी थी उनकी इसी दिलचस्पी को देखते हुए उनके पिता सुरेश राजन ने उन्हें तबला सिखाना शुरू किया था। आज पवनदीप राजन पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजा लेते हैं और साथ में आसानी से गा भी लेते हैं।

वह कई मराठी और पहाड़ी फिल्मों में एक म्यूजिसियन के तौर पर भी काम कर चुके हैं।  पवनदीप राजन भारत   के साथ-साथ विदेशों में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट के तौर पर शो कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-  गूगल ने कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 16 August 2021 at 14:24 IST