अपडेटेड 8 September 2021 at 18:50 IST
Mia Khalifa को इंडियन फैन के पैर पर अपना टैटू देख आया गुस्सा, दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा (Pornstar Mia Khalifa) के फैन ने अपने पैर पर उनका टैटू बनवाया है।
पूर्व पोर्नस्टार मिया खलीफा (Pornstar Mia Khalifa) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं- चाहे अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर या बयानों के चलते। हालांकि, इस बार उन्हें उनके एक फैन ने लाइमलाइट में ला दिया है जिसने मिया का टैटू बनवाया है। जी हां, इस टैटू आर्टिस्ट फैन ने पूर्व पोर्नस्टार के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए एक अलग तरीका निकाला है।
'tattoo_artist_01' नाम से एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उसने खलीफा के लिए अपनी चाहत दिखाई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए 10 सेकेंड के वीडियो में दिल्ली के टैटू आर्टिस्ट ने अपना टैटू दिखाया जिसमें मिया खलीफा मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। हैरानी की बात ये है कि कलाकार ने अपने पैरों पर टैटू बनवाने की हिम्मत की है। यहां देखें वायरल वीडियो-
वीडियो की शुरुआत उस फैन द्वारा टैबलेट स्क्रीन पर खलीफा की तस्वीर दिखाने के साथ होती है और फिर वह अपने टैटू से झाग हटा देता है जिसके बाद पूर्व पोर्नस्टार का चेहरा दिखने लगता है। टैटू में मिया का मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके सिग्नेचर चश्मे के साथ दिखाया गया है। जैसे ही वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, मिया ने भी अपने दीवाने फैन द्वारा बनाई गई छोटी क्लिप का जवाब दिया है। हालांकि, उन्होंने वैसा रिएक्शन नहीं दिया जिसकी टैटू कलाकार को उम्मीद होगी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को रीशेयर करते हुए इसे ‘भयानक’ करार दिया है। हालांकि, अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के बावजूद, टैटू कलाकार ने वीडियो साझा करने के लिए मिया को धन्यवाद दिया है।
उत्साहित टैटू कलाकार ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा करने के लिए खलीफा को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे चार मिलियन से अधिक बार देखा गया है। फॉलो-अप पोस्ट में उसने लिखा, "4 मिलियन व्यूज के लिए मिया खलीफा और इंस्टाग्राम दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद।" वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसपर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि फैन ने अपने टैटू में जो चश्मा दिखाया है, उसे मिया ने पिछले साल बेरूत विस्फोट के पीड़ितों का समर्थन करने के लिए नीलाम किया था। उन्होंने 73 लाख रुपये दान में दिए जो उन्होंने नीलामी की मदद से जुटाए थे और यह खलीफा द्वारा किया गया इकलौता परोपकारी काम नहीं था। इससे पहले, मिया ने कुछ संगठनों को लगभग 1.17 करोड़ रुपये दान किए थे, जो उन्होंने अपने OnlyFans अकाउंट से कमाए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 September 2021 at 18:45 IST
