अपडेटेड 7 February 2024 at 23:07 IST
सरकार के सर्वाइकल कैंसर कैंपेन की चेहरा बनेंगी Poonam Pandey? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब
Poonam Pandye को सर्वाइकल कैंसर कैंपन का ब्रांड एंबेसरडर बनाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब आया है।
Poonam pandey News: एक्ट्रेस पूनम पांडे बीते दिनों अपनी मौत का झूठ फैलाकर बुरी तरह से विवादों में घिरी थीं। पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दावा किया गया कि सर्वाइकल कैंसर के चलते पूनम का निधन हो गया। इसके बाद अगले दिन खुद एक्ट्रेस लोगों के सामने आईं और उन्होंने अपनी मौत की खबर को झूठा बताया था। पूनम ने कहा था कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह सबकुछ किया था। पूनम पांडे की यह हरकत लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई। हर किसी ने उन्हें इसके लिए जमकर लताड़ लगाई।
इस बीच पूनम पांडे को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह सरकार के सर्वाइकल कैंसर कैंपन का चेहरा बन सकती हैं। खबरें ऐसी सामने आ रही थीं कि इस संबंध में अभिनेत्री और उनकी टीम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि इन खबरों पर अब सरकार की ओर से अपना रुख स्पष्ट कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?
पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर कैंपन का ब्रांड एंबेसरडर बनाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार (7 फरवरी) को कहा कि सर्विकल कैंसर पर जागरुकता फैलाने के सरकार के राष्ट्रीय अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए अभिनेत्री पूनम पांडे के नाम पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
पूनम ने मौत का बनाया तमाशा
बता दें कि 2 फरवरी को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस की मौत का दावा किया गया था। बाद में अभिनेत्री की मौत की खबर फर्जी निकली और यह बात सामने आई कि यह सर्विकल कैंसर के बारे में "जागरूकता" के प्रसार के लिए उन्होंने और उनकी टीम द्वारा ने यह एक 'स्टंट' किया था। 3 फरवरी को पूनम पांडे ने एक वीडियो पोस्ट कर खुद के जीवित होने की जानकारी दी थी और कहा कि सर्विकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुखद रूप से जानकारी की कमी के कारण यह बीमारी हजारों महिलाओं को लील चुकी है।
इस स्टंट के लिए पूनम पांडे को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आम लोगों से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' बताया और मौत का मजाक बनाने के लिए पूनम पांडे को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
पूनम पांडे पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। पूनम ने साल 2013 में आई फिल्म नशा से बॉलीवुड में रखा था। इसके अलावा एक्ट्रेस कई सीरीज और तेलूगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 23:07 IST