अपडेटेड 2 August 2024 at 13:01 IST

कैसे मुस्कुरा रहा… ओलंपिक विवाद में कूदीं जेके राउलिंग, पूछा-महिला बॉक्सर संग पुरुष का मुकाबला क्यों

Paris Olympic Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बॉक्सिंग मैच को लेकर हुए बवाल पर ‘हैरी पॉटर’ निर्माता जेके राउलिंग ने भी रिएक्ट किया है।

पेरिस ओलंपिक विवाद पर बोलीं जेके राउलिंग | Image: X, Facebook

Paris Olympic Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बॉक्सिंग मैच को लेकर हुए बवाल पर ‘हैरी पॉटर’ निर्माता जेके राउलिंग (JK Rowling) ने भी रिएक्ट किया है। बता दें कि इस मैच में इटली की महिला बॉक्सर एंजेला कैरिनी (Italian boxer Angela Carini) का मुकाबला अल्जीरिया के ट्रांसजेंडर इमान खलीफ (Algeria’s Imane Khelif) से हुआ था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि ये महिला बॉक्सिंग मैच केवल 46 सेकंड के बाद खत्म हो गया था जब इमान खलीफ ने एंजेला की नाक तोड़ दी। उसके बाद एंजेला ने गेम छोड़ दिया था। इसे लेकर खूब विवाद हो रहा है।

पेरिस ओलंपिक विवाद पर बोलीं जेके राउलिंग 

हैरी पॉटर क्रिएटर जेके राउलिंग ने अपने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक कई सारे पोस्ट किए हैं। उन्होंने दोनों बॉक्सर की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ लिखा- 

“क्या कोई फोटो हमारे नए पुरुष अधिकार आंदोलन को बेहतर ढंग से पेश कर सकती है? एक पुरुष की मुस्कुराहट जिसे पता है कि उसे स्त्री द्वेषी खेल प्रतिष्ठान ने बचाया हुआ है, वो कैसे उस महिला की परेशानी को एंजॉय कर रहा है जिसके सिर में उसने अभी मुक्का मारा है, और जिसके सपने को उसने चकनाचूर कर दिया है।”

‘महिला बॉक्सर से सबकुछ छीन लिया’ 

जेके ने बाद में एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) को लिखा, “एक युवा महिला बॉक्सर से वह सबकुछ छीन लिया गया है जिसके लिए उसने काम किया और ट्रेनिंग ली थी क्योंकि आपने एक पुरुष को उसके साथ रिंग में आने की अनुमति दी है”।

तीसरे पोस्ट में राउलिंग ने कहा कि “जिस तरह से वे पैदा हुए हैं, उसमें DSD उनकी मदद नहीं कर सकता लेकिन वे चीट ना करने का ऑप्शन तो चुन ही सकते हैं”।

इस बीच आपको बता दें कि इमान खलीफ उन दो बॉक्सर में से एक हैं जिन्हें पेरिस ओलंपिक में खेलने की अनुमति दी गई है जबकि उन्हें लिंग पात्रता और टेस्टोस्टेरोन टेस्ट में फेल होने के कारण 2023 की महिला विश्व चैंपियनशिप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः वो मर्द है फिर... पेरिस ओलंपिक में ‘पुरुष’ मुक्केबाज ने तोड़ी लड़की की नाक तो कंगना का फूटा गुस्सा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 13:00 IST