अपडेटेड 30 July 2024 at 17:04 IST
'तुम हर दिन...', अगस्त्य के बर्थडे पर हार्दिक पांड्या को सताई बेटे की याद; शेयर किया इमोशनल VIDEO
हार्दिक के साथ तलाक का ऐलान करने से एक दिन पहले ही नताशा स्टेनकोविक अपने मायके सर्बिया चली गई थीं। बेटे के बर्थडे पर हार्दिक उनसे दूर हैं।
Hardik Pandya on Agastya Birthday: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लाडले अगस्त्य चार साल के हो गए हैं। वह आज (30 जुलाई) अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर हार्दिक को अगस्त्य की याद सता रही है। बर्थडे के मौके पर अपने बेटे पर प्यार लुटाते हुए हार्दिक ने एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
हार्दिक पांड्या के लिए आज का दिन दुख से भरा होगा। ऐसा मौका पहली बार आया है, जब हार्दिक जन्मदिन के मौके पर अपने जिगर के टुकड़ से दूर होंगे। अगस्त्य के माता-पिता यानी हार्दिक और नताशा की राहें अलग हो गईं हैं और दोनों ने डिवोर्स का ऐलान कर दिया। इसके बाद नताशा बेटे के साथ सर्बिया चली गईं और वहीं अगस्त्य अपना चौथा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में हैं।
हार्दिक ने शेयर किया प्यारा VIDEO
हार्दिक पांड्या ने बर्थडे के मौके पर बेटे का एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी लिख दिया। वीडियो पुराना है, जिसमें हार्दिक को अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इसमें बाप-बेटे के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग साफ तौर पर दिख रही है।
बेटे के लिए लिखी दिल की बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी अपने बेटे के लिए लिखा। उन्होंने लिखा, "तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो। मेरे पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे पूरे दिल से, मेरे अगू। तुमसे मैं शब्दों से परे प्यार करता हूं।" हार्दिक का ये पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रहा है।
बर्थडे पर बेटे से दूर हैं हार्दिक
हार्दिक के साथ तलाक का ऐलान करने से एक दिन पहले ही नताशा स्टेनकोविक अपने मायके सर्बिया चली गई थीं। इस दौरान उन्हें अगस्त्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से वह वहीं पर हैं। नताशा ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अगस्त्य की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिस पर हार्दिक पंड्या का कमेंट करते हुए अपने बेटे पर प्यार लुटाया था। इन सबसे मालूम चल रहा है कि बेटे से दूर रहना हार्दिक के लिए कितना मुश्किल है। उन्हें अगस्त्य की याद सता रही है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए अपने तलाक की खबरों पर मुहर लगा दी थी। हालांकि कपल ने इस दौरान अगस्त्य की को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया है मतलब दोनों मिलकर अपने बच्चे की परवरिश करेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 17:04 IST