अपडेटेड 4 August 2021 at 10:54 IST

Watch: बेली डांस में लड़की ने बिखेरा जलवा, 'दिलबर' सॉन्ग को किया रिक्रिएट

अनुपम खेर की स्टूडेंट ओजस्वी शर्मा ने 'दिलबर' सॉन्ग को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में री-क्रिएट किया है।

girl creates nora fatehi's dance song dibar with her belly moves | Image: self

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने डांस सॉन्ग 'दिलबर' (Dilbar) से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया था। अब एक बार फिर ओजस्वी शर्मा नाम की एक कलाकार ने इसपर चार चांद लगाए हैं। दरअसल. ओजस्वी एक्टर अनुपम खेर के आर्ट स्कूल "एक्टर प्रिपेयर्स" (Actor Prepraes) की एक्स स्टूडेंट है। एक्टर के स्कूल पेज ने उनके दिलबर डांस वीडियो को अपने पेज पर शेयर किया है। सभी लोग उनके डांस मूव्स को देखना पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

अनुपम खेर की स्टूडेंट ओजस्वी शर्मा (Ojhasvi Sharma) ने 'दिलबर' सॉन्ग को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में री-क्रिएट किया है। उन्होंने काले लिबास के साथ अपने बेली डांस करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। ओजस्वी ने खुले बाल, गले में ज्वेलरी और सिंपल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है। चेहरे के एक्सप्रेशंस उनके डांस के साथ बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। सभी नेटिज़ेंस उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

तेजस्वी के डांस को अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कुछ ने कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक ने लिखा- 'बहुत सुंदर' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया-" अपने बहुत अच्छा डांस करती हैं।"

अनुपम खेर आर्ट स्कूल 

अभिनेता ने इस स्कूल की शुरुआत 2005 में की थी और तब से इसने इंडस्ट्री को कई बहुत अच्छे कलाकार दिए हैं। दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन और कियारा आडवाणी स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स में से हैं। खेर ने इसे मुंबई में अपने हाथों से शुरू किया था, जहां एक्टिंग के नए तरीके सिखाए जाते हैं। एक कनाडाई टेलीविजन नेटवर्क द्वारा किए गए एक सर्वे ने 'एक्टर प्रिपेयर्स' को दुनिया में एक्टिंग के लिए सबसे अनोखा स्कूल घोषित किया था।      

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पूरा किया 'Raksha Bandhan' का शेड्यूल; कहा- 'बेहतर एक्टर बनकर जा रहा हूं'

इसे भी पढ़ें: मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई शहनाज गिल, बॉलीवुड डेब्यू की लगाई जा रही अटकलें

इसे भी पढ़ें: सारा अली खान ने शेयर की चोट लगी तस्वीर, जानें कैसे हुई घायल

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 4 August 2021 at 10:54 IST