अपडेटेड 11 February 2025 at 12:45 IST
'पेरेंट्स के इंटीमेंट मोमेंट में उन्हें...', सवाल पर बुरे फंसे Ranveer Allahbadia; कई राज्यों में दर्ज हुई FIR, आगे क्या?
रणवीर इलाहाबाद के भद्दे कमेंट मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। 24 घंटे के अंदर ही मुंबई से लेकर असम तक मामले में कई राज्यों में FIR दर्ज कराई जा चुकी है।
Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो India's Got Latent में 'माता-पिता की इंटीमेसी...' को लेकर भद्दा सवाल कर रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह से विवादों में घिर गए हैं। माफी मांगने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर तो अब भी रणवीर के खिलाफ कैंपेन जारी है। इस बीच विवाद को लेकर कई राज्यों में FIR भी दर्ज हो गई, जिससे रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ गई है।
रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं समय रैना और India's Got Latent के उस एपिसोड में नजर आए बाकी हस्तियां भी कानूनी पचड़े में फंस गई। 24 घंटे के अंदर ही मुंबई से लेकर असम तक मामले में कई राज्यों में FIR दर्ज कराई जा चुकी है।
मुंबई में शिकायत, शो के सेट पर पहुंची पुलिस
विवाद के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। रणवीर के साथ साथ अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत हुई है।
शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम बीते दिन ही इंडियाज गॉट लेटेंट के सेट पर भी पहुंच गई थी। वहीं, विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी फ्रीडम वहां समाप्त हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम पर अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में अश्लीलता के कुछ सीमा और नियम है... कोई इसको पार करता है तो गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
असम में भी दर्ज हुई FIR
मुंबई के अलावा गुवाहाटी में भी रणवीर इलाहाबादिया के साथ ही समय रैना, आशीष चंचलानी समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।”
उन्होंने आगे बताते हुए लिखा, "गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा- 79, 95, 294, 296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।"
नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब से हटाया एपिसोड
वहीं, सूचना प्रसारण मंत्रालय से मिले नोटिस के बाद यूट्यूब ने India's Got Latent के रणवीर इलाहाबादिया वाले विवादित एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। NHRC ने 3 दिन के अंदर इस पर जवाब देने को भी कहा था।
रणवीर इलाहाबादिया के किस कमेंट पर मचा है बवाल?
हाल ही में समय रैना के India's Got Latent शो में रणवीर इलाहाबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" रणवीर का ये कमेंट लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
कॉमेडी मेरी खासियत नहीं- माफी मांगते हुए बोले रणवीर
हालांकि पूरे मामले को लेकर रणवीर माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी। रणवीर ने कहा, “कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरे निर्णय में चूक हुई। मेरी ओर से यह अच्छा नहीं था।”
उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हल्के में लेना चाहता हो और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करना नहीं चाहूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है, जो इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से हटाने को कहा है। माफी मांगने के बाद भी इस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 11:26 IST