अपडेटेड 16 September 2025 at 16:03 IST
Chalo Jeete Hai: पीएम मोदी के बर्थडे पर पूरे बिहार में दिखाई जाएगी ये फिल्म, जानिए क्या है कनेक्शन
Chalo Jeete Hai: बीजेपी बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग आयोजित करने वाली है।
Chalo Jeete Hai: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस खास मौके पर बीजेपी बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग आयोजित करने वाली है। फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा और भी कई प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान, दो हफ्ते तक 'सेवा पखवाड़ा' भी चलेगा जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर प्रदर्शनियां और सार्वजनिक चर्चाएं शामिल होंगी।
बिहार में दिखाई जाएगी पीएम मोदी पर बनी फिल्म
बीजेपी ने फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग के लिए, LED स्क्रीन से लैस 243 वाहन तैयार किए हैं, जिनमें से हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक वाहन रखा गया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को पटना में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि "LED लाइटों से लैस लगभग 243 वाहनों पर हम पीएम मोदी के बचपन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दिखाने वाले हैं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के बचपन की हकीकत है। उन्होंने गरीबी देखी है, अपनी मां को दूसरों के घरों में बर्तन धोते और कड़ी मेहनत करते देखा है। वह गरीबों का दर्द समझते हैं; गरीबों का दर्द आज भी प्रधानमंत्री के दिल में है।"
बता दें कि 15 दिनों तक चलने वाले सेवा पखवाड़े की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। सरकार की पहलों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा, “पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है कि 15 दिनों के समारोह में ब्लड डोनेशन कैंप से लाखों लोगों को फायदा हो।”
फिल्म 'चलो जीते हैं' के बारे में जानिए
'चलो जीते हैं' एक शॉर्ट फिल्म है जिसका निर्देशन मंगेश हदावले द्वारा किया गया है। ये फिल्म एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो स्वामी विवेकानंद के इस कथन से प्रेरणा लेता है कि "वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।" इस फिल्म को बेस्ट 'नॉन-फीचर फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 16:03 IST