अपडेटेड 16 October 2023 at 14:14 IST
हमास के खिलाफ लड़ने को तैयार Fauda की एक और कलाकार, इजरायली एक्ट्रेस ने भारत का भी जताया आभार
Globe Hit Series 'फौदा' से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस रोना ली शिमोन ने हमास के खिलाफ लड़ने की ठान ली है। इजरायली एक्ट्रेस ने भारत की भी तारीफ की।
Fauda Actress on Israel-Hamas War: इजरायल इस समय जंग से गुजर रहा है। 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमले में अबतक कई मासूमों की जान जा चुकी है। यहूदी देश के नागरिक भी आगे आकर अपनों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में, ग्लोबल हिट सीरीज 'फौदा' से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस रोना ली शिमोन (Rona-Lee Shimon) ने भी हमास के खिलाफ लड़ने की ठान ली है।
खबर में आगे पढ़ें-
- इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग
- अपने देश की सुरक्षा के लिए आगे आईं फौदा स्टार रोना ली शिमोन
- रोना ली शिमोन ने भारत का जताया आभार
इजरायली एक्ट्रेस ने भारत का जताया आभार
इजरायल में कई लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आतंकियों ने महिलाएं, बच्चों और बूढ़ों को भी नहीं बख्शा जिसे देख इजरायली एक्ट्रेस रोना ली शिमोन का दिल टूट गया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में अपने देश के हालातों पर दुख जताया और हमास हमले की निंदा करने वाले भारत का भी आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि “भारत जैसा सहयोगी पाकर धन्य हूं। मुझे भारत के लोग बहुत पसंद हैं। मैं समझ सकती हूं कि आप लोगों ने सबसे पहले 7 अक्टूबर के हमले की निंदा क्यों की। मुझे इससे कम की उम्मीद नहीं है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि आप लोगों ने इस भयानक आतंक की निंदा की और हमारे साथ खड़े रहे”।
(image- Rona-Lee Shimon instagram)
इजरायल की हालत देखकर रोना ली शिमोन हुईं भावुक
एक्ट्रेस ने कहा- “हम युद्ध के बीच में हैं। कई जिंदगियों को अभी और दर्द झेलने होंगे लेकिन हम जीतेंगे। हम तैयारी कर रहे हैं और हमारी पहली प्राथमिकता है कि अपने बंधकों को घर वापस लाना”। बता दें कि शनिवार को इजरायली सेना ने पुष्टि की थी कि हमास ने 126 लोगों को बंधक बना रखा है। ऐसे में एक्ट्रेस उन लोगों को घर लाने के लिए हर संभव मदद करेंगी।
उन्होंने हमास को ‘ISIS’ बताया और कहा कि ‘वे नहीं रुकेंगे’। इसके अलावा, एक्ट्रेस ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की भी मांग की है।
शिमोन से पहले ‘फौदा’ के एक और कलाकार लियोर रज भी फ्रंट लाइन पर आ गए हैं। वह हमास के खिलाफ युद्ध में अपने देशवासियों की मदद के लिए वालंटियर ग्रुप 'ब्रदर्स इन आर्म्स' में शामिल हो गए हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 October 2023 at 14:13 IST
