अपडेटेड 8 July 2023 at 14:57 IST
OTT पर आ गई फरहाना, तमिल फिल्म जिसकी एक्ट्रेस को कट्टरपंथियों ने दी थी धमकी, स्टालिन को देनी पड़ी थी सुरक्षा
फरहाना अब ओटीटी दर्शकों के हवाले है। घरों में बैठकर मुस्लिम युवती के स्ट्रगल को दिखाती है फिल्म। क्या है इसमें खास, आइए जानते हैं...
Farhana On OTT: जिस समय द केरल स्टोरी धूम मचा रही थी उसी वक्त तमिलनाडु की एक फिल्म फरहाना भी चर्चा में थी। सब्जेक्ट को एंटी मुस्लिम बता कर फीमेल लीड को धमकियां दी जाने लगी थीं। यहां तक की प्रदेश सरकार की सांसें फूल गईं और पुलिस बल घर के बाहर तैनात कराना पड़ा।
कहानी में आगे पढ़ेंगे क्या?
- एक्टर ऐश्वर्या राजेश ने निभाई मुस्लिम युवती की भूमिका
- कॉल सेंटर में करती है काम जो फोन सेक्स सर्विस प्रोवाइडर है
- सोनी लिव पर रिलीज
कट्टरपंथियों के निशाने पर फरहाना
फरहाना रिलीज के साथ ही कट्टरपंथियों के निशाने पर थी। हालांकि दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर साथ मिला। इस छोटी फिल्म को बहुत प्यार मिला। एक्टर ऐश्वर्या राजेश थीं जिनकी अदायगी को काफी पसंद किया गया। मुस्लिम युवती का कॉल सेंटर में काम करना लोगों को अखर गया था। हालांकि लोगों को सब्जेक्ट काफी अपीलिंग लगा था। फिल्म को ओटीटी पर लाने से पहले एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया था।
फरहाना तमिल के अलावा तेलुगू और हिंदी में भी उपलब्ध है।
फरहाना कौन?
फरहाना एक मुस्लिम युवती है जो परिवार को जिंदा रखने के लिए संघर्ष करती है। अपने परिवार के लिए फोन सेक्स चैट सर्विस कंपनी में नौकरी करने लगती है। नौकरी की शुरुआत में वो थोड़ा असहज महसूस करती है। फिर धीरे धीरे रम जाती है। इसके बाद उसे एक कॉलर पसंद आ जाता है। सिम्पल सी कहानी इसी भावनात्मक रिश्ते की डोर में बंधी है। नेल्सन वेंकटेशन ने फिल्म 'फरहाना' को डायरेक्ट किया है।
विषय से खौफजदा 'समाज'
'द केरल स्टोरी' को तमिलनाडु में रिलीज नहीं होने दिया गया। उसके साथ जुड़े विवाद की छाया से फरहाना भी प्रभावित हुई। लगातार विभिन्न संगठनों के आक्रामक रुख से परेशान मुख्य भूमिका निभा रही तमिल अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। धमकी को लेकर उन्होंने अपनी फिक्र भी जाहिर की और बार बार कहा कि ये धर्म से इतर महिलाओं के सेल्फ dependant होने की कहानी है। मैं इस किरदार को जरूर निभाती, फिर चाहें वह हिंदू या ईसाई ही क्यों न हो। धर्म का एंगल मेरे लिए कोई बाधा नहीं रही है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 8 July 2023 at 14:55 IST
