अपडेटेड 20 April 2024 at 18:08 IST
Surbhi Jain: नहीं रही 30 साल की मशहूर फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन, आखिरी पोस्ट में बयां किया था दर्द
Surbhi Jain Death News: मौत के बाद सुरभि जैन की इंस्टाग्राम पर की गई आखिरी पोस्ट खूब वायरल हो रही हैं, जो उन्होंने आठ हफ्तों पहले शेयर की थी।
Fashion Influencer Surbhi Jain Dies: मशहूर फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन इस दुनिया में नहीं रही। 30 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। लंबे समय से वो ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ रही थीं। अब उनके निधन की दुखद खबर सामने आई है, जिसने उनके परिवार और चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सुरभि जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 51.8K फॉलोवर्स थे। उनके मौत की खबर से फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है।
परिवार ने शेयर की दुखद खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि जैन की मौत की खबर उनके परिवार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी गुरुवार (18 अप्रैल) को उनकी मौत हो गई और 19 अप्रैल को गाजियाबाद में सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया।
वायरल हुआ सुरभि जैन का आखिरी पोस्ट
मौत के बाद सुरभि जैन की इंस्टाग्राम पर की गई आखिरी पोस्ट खूब वायरल हो रही हैं, जो उन्होंने आठ हफ्तों पहले शेयर की थी। तस्वीर में सुरभि जैन को हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा गया था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैंसर से जंग का अपना दर्द बयां किया था।
सुरभि जैन ने लिखा था, "मुझे मालूम है कि मैंने अपनी हेल्थ को लेकर आपको काफी समय से अपडेट नहीं दिया है। हर रोज इसको लेकर मिलने वाले मैसेज की संख्या देखकर यह मुझे गलत लगता है, लेकिन चीजें बहुत अच्छी नहीं चल रही। इसलिए मेरे पास बताने के लिए बहुत कुछ नहीं है।"
उन्होंने आगे लिखा था, "दो महीनों से मैंने ज्यादातर समय अस्पताल में बिता रही हूं। कुछ मुश्किलें हो गई, जिसकी वजह से पिछले एक महीने से मेरा खाना भी बंद हो गया। मेरी नाक में एक ट्यूब लगी है, इसलिए मैं लगातार IV पर हूं। इलाज चल रहा है, मुश्किल है और बस यही चाहती हूं कि यह सब खत्म हो जाए।"
दूसरी बार हुआ था सुरभि को कैंसर
बता दें कि सुरभि जैन को दूसरी बार कैंसर ने जकड़ा था। तीन साल पहले भी इन्फ्लुएंसर को कैंसर हुआ था। उस दौरान उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। फिर कुछ समय बाद वो दोबारा इस बीमारी की गिरफ्त में आ गईं। कैंसर की वजह से उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी और अब वो जिंदगी से जंग हार गईं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 April 2024 at 17:15 IST