अपडेटेड 6 May 2024 at 09:10 IST

VIDEO: काले कोबरा की पूजा कर रहा था परिवार, अचानक थाली से उतरा नाग, किया कुछ ऐसा, उड़े सबके होश

Puja with Black Cobra: काले कोबरा के साथ पूजा करते इस परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

काले कोबरा की पूजा | Image: @omkar_sanatanii/instagram

Puja with Black Cobra: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक परिवार बेखौफ होकर काले कोबरा के साथ पूजा कर रहा है। इस वीडियो को omkar_sanatanii नाम के एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिसे देख किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

काले कोबरा के साथ पूजा करते इस परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो देख लोग हैरान रह गए हैं कि कैसे परिवारवाले बिना डरे इतने आराम से सांप की पूजा कर रहे हैं। उनके बगल में बैठे पंडित मंत्रों का उच्चारण कर रहे होते हैं और पूरा परिवार शांति से बैठा पूजा में लीन नजर आ रहा है।

काले कोबरा के साथ पूजा करते परिवार का वीडियो वायरल

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि हिंदू पौराणिक कथाओं में, नाग देवता की पूजा को काफी अहम माना जाता है। नाग पंचमी बड़ा त्योहार है और इस दिन लोग नाग मंदिरों में जाकर नाग देवता की पूजा अर्चना करते हैं और नागों को दूध, दबाकर, फल आदि का भोग चढ़ाते हैं। यूजर ने आगे ये भी लिखा है कि नाग देवता की पूजा और महादेव का विशेष महत्व है क्योंकि पौराणिक कथाओं में उनका अच्छा संबंध है।

 

 

 

 

 

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक परिवार थाली में काले कोबरा को रखते हुए पूजा कर रहा है। वे दूध के साथ अभिषेक करते देखे जा सकते हैं। जो आदमी अभिषेक कर रहा होता है, उसके बगल में बैठी उसकी पत्नी थोड़ी डरी सहमी नजर आ रही है। वीडियो में लिखा है- ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी। हर हर महादेव।

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर अच्छे खासे व्यूज बटोर रहा है। लोग परिवार का ये बेखौफ अंदाज देख हैरान और साथ ही इंप्रेस हो गए हैं। लोग लगातार वीडियो पर हर हर महादेव कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- यही तो सनातन की खूबसूरती है।

ये भी पढ़ेंः क्या आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ा अनन्या पांडे का दिल? ब्रेकअप की अफवाहों के बीच पोस्ट वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 09:10 IST