अपडेटेड 18 March 2024 at 15:06 IST

खाना भी पूरा नहीं खाया, चेहरे पर थी बेचैनी और बदलता रहा करवट; जेल में ऐसे कटी एल्विश यादव की रात

नोएडा में एक रेव पार्टी में नशे के लिए कोबरा का जहर इस्‍तेमाल के मामल में गिरफ्तार किए गए एल्‍विश यादव की जेल में पहली रात करवट बदलते हुए गुजरी।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss OTT winner Elvish Yadav. | Image: Instagram/@Elvish_Yadav

Elvish Yadav News: नोएडा में एक रेव पार्टी में नशे के लिए कोबरा का जहर इस्‍तेमाल के मामल में गिरफ्तार किए गए एल्‍विश यादव की जेल में पहली रात करवट बदलते हुए गुजरी। गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि एल्विश यादव को रविवार की रात को खाना दिया गया था लेकिन उन्होंने पूरा खाना नहीं खाया।

उन्होंने बताया कि एल्विश को आज सुबह नियमानुसार चाय नाश्ता उपलब्ध कराया गया और उन्होंने चाय पी। जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि एल्विश मायूस दिख रहा था और उसने करवट बदलते हुए रात गुजारी। वह काफी बेचैन भी दिखा। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह एल्विश के परिवार के सदस्य और समर्थक उनसे मिलने लुक्सर जेल पहुंचे। एल्विश की जमानत अर्जी सोमवार या मंगलवार को अदालत में दायर करने की संभावना है।

नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

नोएडा पुलिस ने यादव को रविवार को गिरफ्तार किया था और उन्हें बाद में सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यादव (26) पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक है। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।

पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें- हवाबाजी, हथकड़ी और हवालात...एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने बता दिया- 'सिस्‍टम के नीचे ही रहना पड़ेगा'

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 14:00 IST