अपडेटेड 2 April 2025 at 22:53 IST

फिर मुश्किल में फंसा 'डुप्लीकेट सलमान खान', रिवॉल्वर लेकर बना रहा था रील, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Duplicate Salman Khan Arrested: डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से मशहूर आजम अंसारी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो रिवॉल्वर लेकर रील बना रहा था।

Duplicate Salman Khan Arrested | Image: Aazam Ansari/Instagram

Duplicate Salman Khan Arrested: ‘डुप्लीकेट सलमान खान’ के नाम से मशहूर आजम अंसारी (Aazam Ansari) को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे भरे बाजार में विवादित रील बनाने के आरोप में पकड़ा गया है। अंसारी की वजह से ना केवल ट्रैफिक जाम हो गया, बल्कि उसे बिना अनुमति लाइसेंसी रिवॉल्वर कैरी करते भी देखा गया था।

ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान का जबरा फैन आजम अंसारी रील बनाने के चक्कर में मुसीबत में फंसा हो। वो पहले भी कई कांड को अंजाम दे चुका है। अब उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसका दावा है कि उसकी जिंदगी खतरे में है।

‘डुप्लीकेट सलमान खान’ हुआ लखनऊ में गिरफ्तार 

डुप्लीकेट सलमान खान ने अपने वीडियो में कहा है कि उसकी जान को खतरा है और अगर उसकी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है, तो उसे सिक्योरिटी गार्ड दिया जाए। उसने कहा- “पुलिस ने मारा पीटा था कल बहुत ज्यादा। मुझे जमानत नहीं मिल रही है। वो मुझे जेल में रखना चाहते हैं। वे मेरी रिवॉल्वर का लाइसेंस भी रद्द कर रहे हैं। अगर किसी ने मुझे मार दिया तो क्या होगा? कोई मेरी मदद करने नहीं आया। मैं पूरी रात जेल में था। अगर मुझे जेल भेज दिया तो मेरा काम बंद हो जाएगा। अगर वे मेरी रिवॉल्वर रखते हैं, तो मैं आज ही मारा जाऊंगा। मुझे रिवॉल्वर की जरूरत है। अगर वे मेरी बंदूक छीन रहे हैं, तो मुझे एक गार्ड दें।”

अब डीसीपी वेस्ट जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने आजम अंसारी को हिरासत में लिए जाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम अंसारी उर्फ ​​डुप्लीकेट सलमान खान बिना अनुमति के भीड़ जुटा रहा था और रील बना रहा था। ऐसे सड़क जाम करने और रिवॉल्वर दिखाने से कोई बड़ी घटना हो सकती थी। खबरों की माने तो, अंसारी ना केवल बंदूक लेकर रील बना रहा था, बल्कि जो इसका विरोध कर रहे थे उनसे भी झगड़ा कर रहा था।

कपड़े उतारकर रील बनाने पर भी हो चुका है बवाल

आजम अंसारी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है जिसके करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं। वो लखनऊ में रहता है और सलमान खान का काफी बड़ा फैन है। वो कभी लखनऊ की सड़कों पर तो कभी रेल की पटरियों पर सलमान के गाने या डायलॉग पर रील बनाने पहुंच जाता है। वो कई दफा सलमान की नकल करते हुए कपड़े भी उतार चुका है जिसपर पुलिस पहले भी एक्शन ले चुकी है। खासतौर पर उसका फिल्म ‘तेरे नाम’ से सलमान के लुक को कॉपी करने का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

ये भी पढे़ंः '15 साल किसी की बीवी...' पति ने पहले दिया धोखा, फिर तलाक के बाद बेटी से भी तोड़ दिया रिश्ता, अब एक्ट्रेस का छलका दर्द

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 22:53 IST