अपडेटेड 21 September 2024 at 15:28 IST

Love you too paji… जब कॉन्सर्ट में फैन ने स्टेज पर फेंका फोन, ऐसा था दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पेरिस कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने अपना फोन स्टेज पर फेंक दिया था।

दिलजीत दोसांझ पेरिस कॉन्सर्ट | Image: @diljitdosanjh

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को अपने पेरिस टूर में एक अजीब घटना का सामना करना पड़ा। पंजाबी सुपरस्टार इस समय वर्ल्ड टूर पर हैं। पेरिस में उनके लाइव कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन सिंगर पर अपना फोन उछालता नजर आ रहा है। 

भारत में अपने कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने लव सिटी पेरिस में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। वो जहां भी कॉन्सर्ट करते हैं, पूरा स्टेडिटम उनके फैंस से खचाखच भर जाता है। 

दिलजीत दोसांझ के पेरिस कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल

19 सितंबर को गुड न्यूज फेम एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पेरिस में लाइव परफॉर्मेंस दी थी जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो ने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक फैन ने जोश-जोश में अपना फोन स्टेज पर फेंक दिया। उस समय दिलजीत परफॉर्म कर रहे थे। हालांकि, ऐसी सिचुएशन में सिंगर ने जैसे रिएक्ट किया, वो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे फैन की इस हरकत के बाद भी दिलजीत शांत रहते हैं और उनका ये रिएक्शन अब इंटरनेट पर लोगों की तारीफें बटोर रहा है। वो फोन उठाकर फैन को वापस दे देते हैं और उससे कहते हैं-'अपना फोन सेफ रखो पाजी। आई लव यू टू लेकिन अपना फोन क्यों खराब करना। फोन आपका खराब होगा, मेरा तो कुछ नहीं जाएगा'। फिर सिंगर अपनी जैकेट उतारकर उसे दे देते हैं। 

जब दिलजीत ने फैंस को दिखाई पेरिस ट्रिप की झलक

लवर फेम सिंगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी पेरिस ट्रिप की झलक दिखाई है। उन्होंने एफिल टॉवर से एक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा- दोसांझ इन पेरिस। इसे देख फैंस को नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ की याद आ गई है। 

ये भी पढे़ंः फेमस एक्टर की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट; ICU में चल रहा इलाज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 September 2024 at 15:28 IST