अपडेटेड 24 June 2025 at 10:46 IST

'सरदार जी 3' विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पोस्ट वायरल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम पर बैन की उठी मांग

Diljit Dosanjh Troll: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' फिल्म जबरदस्त विवादों में घिर आई है। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़का गया। दिलजीत पर बैन लगाने और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग तक उठ रही है।

Follow :  
×

Share


Diljit Dosanjh Cryptic Post amid Sardaar Ji 3 Controversy | Image: Instagram

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जबरदस्त विवादों में घिरे हुए हैं। वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3', जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। ट्रेलर में दिलजीत की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग दिलजीत पर भड़कते हुए हानिया संग फिल्म करने को लेकर 'देशद्रोही', 'गद्दार' और 'प्रो-पाकिस्तानी' तक कहने लगे। दिलजीत ने इस विवाद पर तो अबतक कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर इशारों-इशारों में जवाब दिया है।

हानिया 'सरदार जी 3' का हिस्सा थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक एक्ट्रेस पर पूरी तरह बैन लगने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्योंकि भारत में पाकिस्तानी सितारों पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है, इसलिए इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होगी। इसे भारत के बाहर यानी विदेश में रिलीज किया जाएगा।

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

'सरदार जी 3' को लेकर जारी कंट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'पंजाब 95' का जिक्र किया। सिंगर ने जो पोस्ट शेयर की, उसमें फिल्म निर्माता सुनयना सुरेश के फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

इसमें लिखा है, "रिलीज से पहले सेंसर्ड। मैंने पंजाब 95 फिल्म देखी है, शायद अब असल लड़ाई शुरू हो रही है।" पोस्ट में बताया गया कि कैसे इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 127 कट्स लगाने के सुझाव दिए, जिससे दिलजीत और फिल्म के डायरेक्टर सहमत नहीं है। 'पंजाब 95' ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है।

लोग मान रहे हैं कि पंजाब 95 फिल्म को लेकर शेयर किए गए इस पोस्ट के जरिए दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है।

जबरदस्त विवादों में ‘सरदार जी 3’

बता दें कि 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' का ट्रेलर शेयर किया और बताया कि यह फिल्म भारत के बाहर रिलीज हो रही है। ट्रेलर जारी होते ही फिल्म विवादों में घिर आई और सोशल मीडिया पर इसे लोगों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।

FWICE ने नागरिकता रद्द करने को मांग की

आम लोगों का ही नहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) का गुस्सा भी दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म पर फूटा है। FWICE ने एक प्रेस रिलीज जारी कर हानिया आमिर संग फिल्म करने के लिए दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सरदार जी 3' के मेकर्स पर हमेशा के लिए बैन लगाने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर भी लिखा जिसमें सिंगर का पासपोर्ट सीज कर उनकी भारतीय नागरिकता हमेशा के लिए रद्द करने की अपील की।

FWICE ने सभी इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से यह भी कहा कि वो दिलजीत दोसांझ के साथ अपने सभी नातों को तोड़ दें। इतना ही नहीं उनका कहना है कि सभी फिल्म प्रोड्यूसर्स और फिल्म फेडरेशन को उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 'देशद्रोही, प्रो-पाकिस्तानी', 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के लोग, दिलजीत पर फूटा गुस्सा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 10:46 IST