अपडेटेड 9 October 2024 at 16:27 IST
Diljit Dosanjh ने अपने इंडिया टूर में जोड़े 2 नए कॉन्सर्ट, उनके टिकट भी सोल्ड आउट
दिलजीत दोसांझ ने अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024' में दो नए कॉन्सर्ट का ऐलान किया था। कॉन्सर्ट दिल्ली-जयपुर में होने थे, लेकिन इनकी टिकट भी सोल्ड आउट हो गए।
Dil-Luminati Tour India: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। दिलजीत के 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024' के कॉन्सर्ट की टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है। इसी को देखते हुए पंजाबी सिंगर ने अपने 'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024' में दो नए कॉन्सर्ट का ऐलान किया था। ये कॉन्सर्ट दिल्ली और जयपुर में होने थे, लेकिन इनकी टिकट भी सोल्ड आउट हो गई हैं।
भारत में दिलजीत दोसांझ के टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली से होने वाली है। दिलजीत दोसांझ ने अपने दो नए कॉन्सर्ट का ऐलान इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंगलवार रात किया था। पंजाबी सिंगर फिलहाल अपने वर्ल्ड टूर पर यूरोप में हैं। पोस्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को दिल्ली में एक और कार्यक्रम में होगा। यह दिल्ली में होने वाला दिलजीत का तीसरा कॉन्सर्ट होगा। दिलजीत दोसांझ जयपुर में 3 नवंबर को अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

दोनों कॉन्सर्ट के टिकट सोल्ड आउट
दिलजीत दोसांझ के इन दो नए कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग Zomato Live से होने थी। दोनों कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुधवार से Zomato Live पर उपलब्ध हुए और कुछ देर बार ही सोल्ड आउट दिखाने लगा। फिलहाल दिल्ली और जयपुर, दोनों कॉन्सर्ट के टिकट सोल्ड आउट हैं।
इन शहरों में होंगे कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने दिल्ली में अपने दूसरे कार्यक्रम का ऐलान किया था। साथ ही जयपुर और मुंबई में भी अपने कॉन्सर्ट की घोषणा की थी। दरअसल, समय पर टिकट नहीं खरीद पाए प्रशंसकों ने मांग की थी कि दोसांझ अपने इंडिया टूर में और कार्यक्रम शामिल करें। दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर भारत में 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगा। इसके बाद यह टूर देश भर में हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ होते हुए 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 October 2024 at 16:17 IST