अपडेटेड 10 December 2025 at 09:04 IST
Dhurandhar: अक्षय खन्ना से पहले ‘जेठालाल’ कर चुके हैं ये वायरल हुक स्टेप? डांस VIDEO देख लोग बोले- ऐसा कोई ट्रेंड नहीं…
Akshaye Khanna in Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का हुक स्टेप काफी ट्रेंड कर रहा है जिससे मिलता-जुलता अब जेठालाल का वीडियो भी फैंस ने ढूंढ निकाला है।
Akshaye Khanna in Dhurandhar: आदित्य धर ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ से कमाल कर दिया। देखते ही देखते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। ऊपर से सोशल मीडिया पर भी इसी फिल्म की चर्चा हो रही है, खासतौर पर रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना के एक सीन की। रहमान ने बलूचिस्तान पहुंचकर एक डांस किया था जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुल रामपाल जैसे कलाकारों ने काम किया है लेकिन सारी लाइमलाइट तो अक्षय खन्ना लूटकर ले गए। फिल्म से उनका एक डांस सीन काफी वायरल हो रहा है। उनका हुक स्टेप काफी ट्रेंड कर रहा है जिससे मिलता-जुलता अब जेठालाल का वीडियो भी फैंस ने ढूंढ निकाला है।
जब ‘जेठालाल’ ने किया अक्षय खन्ना का वायरल हुक स्टेप
जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई ट्रेंड वायरल होता है, लोग उससे जुड़े ढेर सारे मीम्स और फनी वीडियो बनाने शुरू कर देते हैं। खासतौर पर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तो ऐसे कई आइकॉनिक सीन्स हैं जो लगभग हर सोशल मीडिया ट्रेंड में फिट बैठ जाते हैं।
ऐसे में जब अक्षय खन्ना का सॉन्ग 'FA9LA' पर ये डांस स्टेप वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे कॉपी करना शुरू कर दिया। चाहे गाने के बीट्स हो या अक्षय का स्वैग भरा डांस, फैंस को इस पूरे सीन की वाइब ही काफी पसंद आ रही है। जब ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा तो लोगों ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जेठालाल का एक सीन निकाल दिया जिसमें वो कुछ पाकिस्तानी लोगों के साथ इसी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस एपिसोड में जेठा गलती से पाकिस्तान चला जाता है और वहां उसे जेल में बंद कर दिया जाता है।
TMKOC ने फॉलो किया हर ट्रेंड
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। लोगों ने लिखा कि कैसे TMKOC हर सोशल मीडिया ट्रेंड में फिट हो जाता है। वही, दूसरा कमेंट करता है- ‘TMKOC हर ट्रेंड में आगे रहता है’। एक ने लिखा- ‘सॉरी अक्षय खन्ना, लेकिन आपसे पहले ये डांस हमारे जेठालाल ने कर दिया था’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 09:04 IST