अपडेटेड 11 March 2025 at 09:02 IST
तलाक के बाद बदनामी, उठे चरित्र पर सवाल; अब मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे एक्स-हस्बैंड चहल तो धनश्री का ये पोस्ट मचा रहा हंगामा
Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक्स-हस्बैंड युजवेंद्र चहल की आरजे महवश के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
Dhanashree Verma: एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का तलाक हो चुका है। महीनों की अटकलों के बाद क्रिकेटर के वकील ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस बीच, चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ देखा गया था जिससे सोशल मीडिया पर गपशप शुरू हो गई कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है। अब धनश्री ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा।
धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहें काफी समय से मीडिया के गलियारों में छा रही थीं। भले ही दोनों में से अभी तक किसी ने चुप्पी ना तोड़ी हो लेकिन उनके वकील ने जरूर सेपरेशन को कंफर्म कर दिया है। इसके बाद धनश्री को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया और उनकी कैरेक्टर शेमिंग भी खूब हुई।
चहल संग महवश का नाम जुड़ने के बाद धनश्री का पोस्ट
9 मार्च को दुबई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें भारत ने चार विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया। युजवेंद्र चहल के साथ आरजे महवश मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। उनकी साथ में कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसके बाद लोगों ने उनका नाम जोड़ना शुरू कर दिया।
उनके डेटिंग रूमर्स के बीच धनश्री ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस पोस्ट में लिखा था- “महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहा है”।
धनश्री के पोस्ट की टाइमिंग ने किया हैरान
अब धनश्री के पोस्ट की टाइमिंग ही ऐसी है कि लोगों ने इसे चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है। दरअसल, धनश्री और चहल के तलाक की अफवाहों के समय पर हर बार एक्ट्रेस को ही बदनाम किया गया। नेटिजंस ने उन्हें ‘स्लट-शेम’ करते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाए जो काफी शर्मनाक बात थी।
ऐसे में जब तलाक पर मुहर लगने के कुछ ही दिनों बाद चहल को किसी और लड़की के साथ स्टेडियम में हंसते-खिलखिलाते देखा गया तो लोगों ने उन्हें ‘असली प्लेयर’ करार दिया। लोग लिख रहे हैं कि कैसे उन्होंने तो काफी जल्दी मूव ऑन कर दिया। हालांकि, हम आपको बता दें कि चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें महज अफवाहें हैं। ना दोनों में से किसी ने इनकी पुष्टि की है और ना ही रिपब्लिक भारत इनकी पुष्टि करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 09:02 IST