अपडेटेड 22 May 2023 at 10:18 IST

Adipurush में कौन निभा रहा हनुमान का रोल? कई फिल्मों-टीवी शो में आ चुके हैं नजर, फिटनेस देखकर मिला काम

Devdatta Nage: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में हनुमान का रोल देवदत्त नागे (Devdatta Nage Biography) ने निभाया है जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 

Devdatta Nage Devdatta Nage instagram | Image: self

Devdatta Nage: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की चर्चा इन दिनों चारों तरफ है। रामायण (Ramayana) पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। भगवान राम के किरदार में प्रभास (Prabhas) और माता जानकी के किरदार में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बीच, ट्रेलर में एक और किरदार लोगों की नजरों में आ गया और वो था भगवान हनुमान का। ये रोल मशहूर मराठी एक्टर देवदत्त नागे (Devdatta Nage Biography) ने निभाया है जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 

पौराणिक कथा रामायण में बजरंगबली का किरदार काफी में अहम है। गदाधारी हनुमान के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेकर्स ने एक्टर देवदत्त नागे को चुना था जो पहले ही ऑनस्क्रीन काफी ऐतिहासिक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं। तो आखिर कौन हैं देवदत्त नागे, आइए जानते हैं-

फिल्म आदिपुरुष में हनुमान बनने वाले देवदत्त नागे

देवदत्त नागे (Devdatta Nage shows) का जन्म 5 फरवरी 1981 को अलीबाग में हुआ था। उन्हें मराठी टीवी शो 'जय मल्हार' में भगवान खंडोबा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी शो 'वीर शिवाजी' से छोटे पर्द पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी। 

वहीं इसके अलावा वह 'लागी तुझसे लगन', 'देवयानी', 'जय मल्हार', 'मृत्युंजय करनाची अमरगाथा', 'कलय तस्मय नमः', 'बाजीराव मस्तानी', 'एक मौ चार भाऊ' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।

देवदत्त नागे की फिल्में

देवदत्त नागे के फिल्मी करियर (Devdatta Nage films) की बात करें तो उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' से डेब्यू किया था। फिर उन्होंने 2014 में फिल्म 'संघर्ष' से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसक बाद, उन्होंने 2018 में 'सत्यमेव जयते' और 2020 में फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में काम किया जिसमें उन्होंने सूर्याजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन भी ओम राउत ने किया था। अब वह राउत की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि एक्टर बनने से पहले वह एक कार्टूनिस्ट के तौर पर काम करते थे। उन्हें फिटनेस का काफी शौक है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो अपलोड करते रहते हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2010 में कंचन नागे से शादी की थी और उनका एक बेटा निहार नागे भी है।

ये भी पढ़ेंः Adipurush: ‘Jai Shri Ram’ गाना सुन रामभक्ति में डूबे लोग, रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 May 2023 at 10:17 IST