अपडेटेड 13 April 2024 at 14:27 IST
वॉर्नर का बाहुबली अवतार! राजामौली संग काम करने की मुराद हुई पूरी, फैंस बोले- अब Oscar पक्का…
David Warner With SS Rajamouli: वीडियो में दिख रहा है कि कैसे डेविड वॉर्नर किसी बड़े हीरो की तरह राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
David Warner With SS Rajamouli: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भारतीय फिल्मों से कितना प्यार है, ये तो सभी जानते हैं। खासतौर पर साउथ की फिल्में उन्हें ज्यादा लुभाती हैं। वह अक्सर साउथ की फिल्मों के किसी सीन या डांस नंबर पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया जब खुद बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने उनके साथ काम किया।
एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। भारत ही नहीं, दुनियाभर से लोग उनके साथ काम करने के लिए मरे जाते हैं। डेविड वॉर्नर भी उनके काफी बड़े फैन हैं और अब एक ऐड के जरिए उनकी ये मुराद पूरी हुई है।
जब राजामौली की ‘फिल्म’ में बाहुबली बने डेविड वॉर्नर!
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने एक विज्ञापन में राजामौली के साथ काम किया है। सोशल मीडिया पर इस ऐड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर वॉर्नर से IPL मैच की टिकट मांगते देखा जा सकता है। फिर शुरू होता है एक ड्रीम सीक्वेंस जिसमें क्रिकेटर बाहुबली अवतार में नजर आते हैं। वह राजामौली से RRR को लेकर एक मजेदार सवाल भी पूछते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे डेविड वॉर्नर किसी बड़े हीरो की तरह राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कई लड़कियां भी डांस करती दिख रही हैं। बाद में जब डेविड कहते हैं- “ऑस्कर में मिलते हैं?” तो राजामौली का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है। अब ये ऐड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डेविड वॉर्नर और एसएस राजामौली के ऐड पर क्या बोले फैंस?
फैंस डेविड वॉर्नर को इस अंदाज में देख खुश हो गए हैं। एक ने लिखा- ‘डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया से हैं लेकिन उनके दिल में भारत है’ तो दूसरा फैन कमेंट करता है- ‘अब तो ऑस्कर पक्का’। बहुत से फैंस डिमांड भी कर रहे हैं कि डेविड वॉर्नर का फिल्मों की दुनिया में डेब्यू किया जाए।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 11:06 IST