अपडेटेड 13 April 2023 at 22:18 IST
Chiranjeevi ने अपने कलेक्शन में जोड़ी नई SUV कार, नंबर के लिए खर्च किए लाखों रुपए
South Film Industry के सुपरस्टार Chiranjeevi ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसके वीआईपी नंबर के लिए उन्हें लाखों रुपए खर्च कर दिए।
Chiranjeevi New Car: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता चिंरजीवी लोगों के दिलों में खास पहचान बना चुके हैं। पिछले 45 सालों के अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। चिरंजीवी को गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास लग्जरी गाड़ियों का एक शानकार कलेक्शन मौजूद है। इस कलेक्शन में एक और गाड़ी उन्होंने जोड़ ली है।
चिरंजीवी अपनी नई कार को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में MUV Toyota Vellfire गाड़ी खरीदी है। इस कार की कीमत एक करोड़ रुपए के लगभग है। चिरंजीवी की कार से ज्यादा इसकी नंबर प्लेट सुर्खिया बटोर रही हैं।
नंबर के लिए चुकाए लाखों रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक चिरंजीवी ने अपनी नई कार के लिए एक वीआईपी नंबर खरीदा है और उसके लिए उन्होंने एक अच्छी कीमत भी चुकाई है। उनकी नई गाड़ी के आखिरी चार डिजिट्स 1111 है, जिसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए चुकाए हैं। इससे साफ जाहिर है कि गाड़ियों के साथ-साथ उनके अंदर नंबर्स को लेकर भी दीवानगी है। चिरंजीवी के पास पहले भी इस नंबर की गाड़ियां मौजूद हैं।
चिरंजीवी के पास है गाड़ियों का शानदार कलेक्शन
MUV Toyota Vellfire एक शानदार 7 सीटर लग्जरी कार है। इस कार में 2494 CC का इंजन लगा हुआ है। नागा बाबू और जूनियर एनटीआर जैसे कई स्टार्स के पास भी यह कार मौजूद है। वहीं चिरंजीवी के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास इससे पहले 'रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी', 'रेंज रोवर वोग' और 'टोयोटा लैंड क्रूजर' जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास 'रोल्स रॉयस' भी है, जो उन्हें उनके बेटे रामचरण ने गिफ्ट की थी।
जल्द फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आएंगे चिरंजीवी
चिरंजीवी आखिरी बार फिल्म ‘Waltair Veerayya’ में नजर आए थे। फिलहाल वह फिल्म ‘भोला शंकर’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। मेहर रमेश के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में तमन्ना भआटिया और कीर्ति सुरेश भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 13 April 2023 at 22:10 IST