अपडेटेड 21 April 2024 at 08:58 IST
डॉली चायवाला को टक्कर देने आई ये चायवाली, VIDEO देख लोगों का चकराया सिर, आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स...
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो लड़की अतरंगी कपड़े पहनकर टपरी पर चाय बना रही होती है।
Viral Video: सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नागपुर में एक छोटी सी चाय की टपरी चलाने वाला डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) भी बिल गेट्स के साथ कोलैबोरेट करने लगा है। डॉली चायवाला जिस स्टाइल में चाय बनाता और परोसता है, वो लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि, अब लग रहा है कि उन्हें टक्कर देने के लिए मार्केट में एक चायवाली आ गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। उन्हें इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि उनका सबके सामने मजाक बन रहा है या लोग पीठ पीछे उनके बारे में तरह-तरह की बातें बना रहे हैं।
डॉली चायवाला के बाद अब आई चायवाली
जिस वायरल वीडियो की यहां बात हो रही है, उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इसे @HasnaZaruriHai नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसे धड़ाधड़ लाइक्स मिल रहे हैं और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, व्यूज भी इस वीडियो पर तगड़े हैं। इसमें एक लड़की चाय बनाती दिख रही है लेकिन उसका तरीका काफी अनोखा होता है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो लड़की अतरंगी कपड़े पहनकर टपरी पर चाय बना रही होती है। वह चाय पर गुलाब की पत्तियां डालकर कस्टमर को दे देती है और फिर बाद में किसी के साथ डांस करने लग जाती है। वीडियो के एंड में वो खुद भी कुल्लड़ से चाय पीती दिख रही है। इसे शेयर करते हुए एक्स यूजर ने कैप्शन में लिखा- “इस चाय वाली का स्टॉल किधर लगता है?”
चायवाली को देख क्या बोले लोग?
अब वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने लड़की के कपड़ों को लेकर भी भद्दी बातें लिखी हैं। एक ने लिखा- ‘इसकी दुकान तो खूब चलती होगी’, वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘ये डॉली को कड़ी टक्कर दे रही है’। एक यूजर तो लड़की को देख भड़क भी उठा और वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- “ये वास्तव में चाय नहीं बेच रही, ये कुछ और ही बेचती दिख रही है। चाय बेचने के लिए छिछोरे पन की, अपने शरीर की नुमाईस करने की, दूसरों के साथ नाचने की जरूरत नहीं। ऐसी चीजों को वही बढ़ावा देंगे जो अपनी बहन बेटियों से भी ऐसा ही कुछ एक्सपेक्ट करते होंगे”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 08:58 IST