अपडेटेड 20 March 2025 at 10:02 IST

'झूठ, लालच, फरेब से...' चहल-धनश्री के तलाक पर फैसले से पहले रूमर्ड GF ने लिखी ऐसी बात, क्रिकेटर भी रिएक्ट करने से नहीं रुके

Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज फैमिली कोर्ट में फैसला आना है। इस बीच, चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का पोस्ट वायरल हो गया।

RJ Mahvash's post amid Chahal-Dhanashree Divorce | Image: instagram

Chahal-Dhanashree Divorce: स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक पर आज यानि 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में फैसला आना है। कहा जा रहा है कि दोनों ने 5 फरवरी को कोर्ट में तलाक की अर्जी जमा की थी। एलिमनी की रकम को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। इस बीच, चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश (RJ Mahvash) का एक क्रिप्टिक पोस्ट आग की तरह वायरल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन चार सालों के अंदर ही दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि उन्हें तलाक का फैसला लेना पड़ा।

चहल-धनश्री के तलाक के बीच महवश का पोस्ट वायरल

आरजे महवश का नाम चहल से सबसे पहले तब जुड़ना शुरू हुआ था जब दोनों को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के वक्त साथ में देखा गया। दोनों स्टेडियम में साथ मैच देखते नजर आए थे जिसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है। अब जब चहल और धनश्री के तलाक के मामले पर एक नया अपडेट सामने आया है, ऐसे में महवश का किया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है।

इस पोस्ट में महवश ने अपनी कई सारी सोलो फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। हालांकि, वो उनका कैप्शन था जिसे देख नेटिजंस ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाना शुरू कर दिया। आरजे महवश ने कैप्शन में लिखा था- ‘झूठ, लालच और फरेब से परे हैं… खुदा का शुक्रिया कि आज भी खड़े हैं’।

चहल ने किया महवश के पोस्ट पर रिएक्ट

लोगों ने ना केवल महवश का कैप्शन ध्यान से पढ़ा लेकिन ये भी नोटिस किया कि कैसे चहल ने इस पोस्ट को लाइक कर रखा है। लोग कमेंट सेक्शन में ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या उनका कैप्शन धनश्री के लिए तो नहीं था। एक ने लिखा- ‘चहल ने इसे लाइक करने में केवल 1 सेकंड लगाया’, तो वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘सच सच बताओ, ये धनश्री के लिए ही लिखा है ना’। एक ने तो महवश से चहल से शादी करने की ही रिक्वेस्ट कर डाली।

चहल ने धनश्री को कितनी दी एलिमनी?

खबरों की माने तो, चहल और धनश्री शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से भी इंकार कर दिया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलिमनी को लेकर मध्यस्थता के बाद उनके बीच सहमति बनी है। चहल कथित तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ का भुगतान करेंगे। फैमिली कोर्ट में ये बात भी बताई गई कि पहले ही क्रिकेटर ने 2.37 करोड़ रूपए दे दिए हैं। बची हुई रकम तलाक के बाद देंगे।

ये भी पढ़ेंः 60 करोड़ नहीं, युजवेंद्र चहल तलाक के बाद धनश्री वर्मा को कितने पैसे देंगे? डिवोर्स पर आज आएगा फैसला

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 10:02 IST