अपडेटेड 13 July 2024 at 20:17 IST

अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे ये सितारे, रश्मिका ने पुष्पा स्टाइल में ली धांसू एंट्री

शुभ आशीर्वाद समारोह के भी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें तमाम सेलेब्स को इस सेरेमनी का हिस्सा बनते देखा जा सकता है।

Follow :  
×

Share


अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे सेलेब्स | Image: Varinder Chawla

Anant-Radhika Shubh Aashirwad Ceremony: अंबानी परिवार में इस वक्त खुशियां का माहौल है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में तो बंध गए, लेकिन जश्न अब भी जारी है। शादी के बाद आज यानी 13 जुलाई को शुभ आर्शीवाद सेरेमनी रखी गई है। इसमें तमाम मेहमान न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच रहे हैं।

अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में एक बार फिर सितारों का मेला लग रहा है। कई सेलेब्स इस सेरेमनी का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं।

किन-किन सितारों ने की शिरकत? 

शुभ आशीर्वाद समारोह के भी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें तमाम सेलेब्स को इस सेरेमनी का हिस्सा बनते देखा जा सकता है। लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हैं। देखिए कौन-कौन से सितारे अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह का हिस्सा बन रहे हैं...

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी वाइफ माना शेट्टी के साथ अनंत-राधिका की शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी अपनी पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ समारोह में शामिल हुई।

अन्य मेहमानों की बात करें तो अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ इस सेरेमनी में शामिल होने नजर आए। बहू ऐश्वर्या अपनी बेटे के साथ अलग से पहुंचीं।

इसके अलावा अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे। तो इस बार रणबीर कपूर अकेले ही नजर आए। आलिया भट्टी बाद में पहुंची।

शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में  एक्ट्रेस अनन्या पांडे अकेले स्पॉट हुई। इसके अलावा  सारा अली खान को भाई इब्राहिम के साथ देखा गया।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनीं। इसके अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने धांसू स्टाइल में एंट्री ली। इस दौरान वह अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीततीं नजर आईं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में इंटरनेशनल स्टार किम कर्दाशियां का देसी अंदाज देखने को मिला। किम लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी और नथ पहने नजर आई, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक जगत की बात करें तो चिराग पासवान, शरद पवार, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गज समारोह शामिल हुए।

वहीं क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी अपने फैमिली, केएल राहुल अपनी पत्नी आथिया, ऋषभ पंत समेत तमाम हस्तियों ने शिरकत कीं।

बता दें कि शादी और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के बाद 14 जुलाई को अनंत-राधिका का वेडिंग रिसेप्शन भी होगा। इसमें तमाम हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।    

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 20:17 IST