अपडेटेड 30 March 2024 at 19:57 IST
एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें अब क्या किया?
गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब जल्द ही पुलिस एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया से पूछताछ करेगी।
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले गुरुग्राम पुलिस ने युट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुग्राम पुलिस ने दोनों के खिलाफ यह एक्शन कोर्ट के आदेश पर लिया है। पीपल फॉर एनिमल एनजीओ के मेंबर और शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। गुरुग्राम पुलिस ने बादशाहपुर थाने में वन्यजीवों के प्रति क्रूरता और आई.पी.सी. की धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एल्विश यादव पर क्या है आरोप
इस बार एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव के मुश्किल एक गाने की वजह से बढ़ी है। एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने '32 बोर' की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग किया गया था। अब इस मामले में गुरुग्राम पुलिस अब जल्द ही एल्विश यादव और राहुल फाजिलपुरिया से पूछताछ करेगी। इस 32 बोर गाने की शूटिंग से ही नोएडा की रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें एल्विश यादव पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है।
एक बार हो चुकी है गिरफ्तारी
एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि वह रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करते हैं। नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को सांपों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की थी। बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने FIR कराई थी।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, 2 दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। उसके बाद सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 19:29 IST