अपडेटेड 1 March 2024 at 10:26 IST

वन चाय प्लीज… कौन हैं 'डॉली चायवाला'? जिनके स्टाइल के मुरीद हुए बिल गेट्स, टपरी से शेयर किया वीडियो

Bill Gates with Dolly Chaiwala: वीडियो में ना केवल बिल गेट्स चाय की चुस्की का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि भारत के इनोवेशन की तारीफ करते भी देखे जा सकते हैं।

डॉली चायवाला के साथ बिल गेट्स | Image: instagram

Bill Gates with Dolly Chaiwala: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को गरमा-गरम चाय भारत तक खींचकर ले आई है। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो ये वीडियो देख लीजिए जिसे खुद गेट्स ने कुछ घंटों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में ना केवल बिल गेट्स चाय की चुस्की का लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि भारत के इनोवेशन की तारीफ करते भी देखे जा सकते हैं।

ये वीडियो बिल गेट्स ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जिस चायवाले को ऑर्डर दे रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 'डॉली चायवाला' है। बता दें कि 'डॉली चायवाला' पहले से ही सोशल मीडिया पर अपने यूनिक स्टाइल को लेकर काफी मशहूर हैं। 

बिल गेट्स ने जब 'डॉली चायवाला' से की मुलाकात

वीडियो की शुरुआत होती है बिल गेट्स के ऑर्डर से जिसमें वह कहते हैं- एक चाय प्लीज। फिर 'डॉली चायवाला' का ठेला दिखता है जिसमें वह चाय बनाते नजर आ रहे हैं। वह अपने फेमस अंदाज में ही अदरक कूटते, चाय पत्ती डालते हुए चाय बनाते दिखे। फिर वह कांच के ग्लास में चाय डालते हैं और बिल गेट्स को थमा देते हैं। वीडियो के एंड में दोनों चाय के साथ पोज देते भी देखे जा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

वीडियो के जरिए बिल गेट्स ने ये भी मेंशन किया कि कैसे वह काफी समय बाद भारत आकर बहुत उत्साहित हैं जो ‘इनक्रेडिबल इनोवेटर्स’ का घर है। इसके साथ बिल गेट्स कैप्शन में लिखते हैं- “भारत में, आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं - यहां तक ​​कि एक सिंपल सी कप चाय बनाने के तरीके में भी”। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 'डॉली चायवाला' है कौन जिसके ठेले पर चाय पीने से बिल गेट्स भी खुद को रोक नहीं पाए। तो आइए जान लेते हैं।

'डॉली चायवाला' कौन हैं?

नागपुर के सदर इलाके में चाय बेचने वाले 'डॉली चायवाला' आज काफी फेमस हो चुके हैं। उन्होंने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और बीते 16 सालों से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। चाय बेचने वाले तो आपको गली-गली के नुक्कड़ पर मिल जाएंगे लेकिन जो डॉली का अंदाज और स्वाद है… वहीं उनको सबसे अलग बनाता है। जो भी इंसान एक बार उनकी दुकान पर चाय पीने जाता है, वो उनका फैन बन जाता है।

वह साउथ स्टार रजनीकांत के स्टाइल में ग्राहकों को चाय पिलाते हैं। उनका ग्राहकों को वेलकम करने का अंदाज भी सबसे जुदा है। उन्हें सबसे पहले फेम टिकटॉक के जरिए मिला था। उनके कपड़े पहनने का तरीका, बाल बनाने का अंदाज… ये सब लोगों को काफी अट्रैक्ट करने लगा जिसके बाद देखते ही देखते उनकी टपरी पर ग्राहकों की भीड़ जमा होने लगी है। उन्हें सेलिब्रिटी चायवाला के नाम से भी जाना जाता है जिनके यहां कई सितारे चाय का लुत्फ उठाने जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Viral Video: जब पाकिस्तानी शो में कॉमेडियन को ‘हनीमून’ पर जोक करना पड़ा भारी, सिंगर ने कर दी थप्पड़ों की बरसात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 12:00 IST