अपडेटेड 8 January 2025 at 19:13 IST

फाइट या सुसाइड... शॉर्ट फिल्म One Sided Love का टीजर जारी, सोचने पर कर देगा मजबूर

Barkha Trehan Film: पुरुष आयोग की अध्यक्ष बरखा त्रेहन की मोस्ट अवेटिड शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ (One Sided Love) का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है।

शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ का टीजर रिलीज | Image: youtube

Barkha Trehan Film: पुरुष आयोग की अध्यक्ष और वॉइस ऑफ मेन की एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन की मोस्ट अवेटिड शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ (One Sided Love) का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस टीजर में पुरुषों द्वारा समाज में फेस की जाने वाली चुनौतियों के बारे में दिखाया गया है। बीते दिनों अतुल सुभाष ने भी अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। उसके बाद महिलाओं द्वारा पीड़ित मर्दों के खुदकुशी करने के और भी मामले सामने आए। बरखा त्रेहन की ये शॉर्ट फिल्म इसी पर आधारित होगी जिसका टीजर लोगों के बीच अभी से हलचल मचा रहा है। 

बरखा त्रेहन ने ही इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है जिसमें पुरुषों के साथ होने वाले अत्याचारों के बारे में दिखाया जाएगा। जैसे ही पुरुष आयोग ने इस टीजर को लॉन्च किया, ये मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दर्शकों द्वारा इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ का टीजर हुआ रिलीज

टीजर की शुरुआत होती है कि एक आदमी से जो काफी डरा-सहमा और लाचार नजर आ रहा था। वो किसी से फोन पर मदद मांग रहा था और अपनी जान देने की भी बात कर रहा था। फिर आगे इस एक मिनट 9 सेकंड की छोटी सी क्लिप में झलक दिखाई गई है कि वो इस हाल तक कैसे पहुंचा। वीडियो के अंत में एक बड़ा गंभीर सवाल पूछा गया है- फाइट या सुसाइड?

इस टीजर के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “वर्कप्लेस पर उत्पीड़न और छेड़छाड़ एक सैड रियलिटी है। क्या हम यह तय कर सकते हैं कि पीड़ित कौन है और अपराधी कौन? एकतरफा प्यार एक मनगढ़ंत सच्ची कहानी है जो कई सारी भावनाओं को जन्म देती है। प्यार, नफरत, दर्द, आघात। कहानी आकर्षक और मनोरंजक है। आप अंदाजा ही लगाते रह जाएंगे कि पावर का बैलेंस कहां जा रहा है और निगाहें किस ओर झुकेंगी”।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है बरखा त्रेहन की शॉर्ट फिल्म

आपको बता दें कि बरखा त्रेहन की शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ सच्ची घटनाओं पर आधारित होने वाली है। इसे पुरुष आयोग द्वारा पेश किया जा रहा है जबकि इसके डायरेक्शन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी खुद बरखा त्रेहन ने उठाई है। बरखा ने पहले फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- “यह फिल्म रूढ़िवादिता को चुनौती देती है और दर्शाती है कि कैसे झूठे मामलों से असल पीड़ितों और न्याय दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। सभी को अन्याय से बचाने का साहसिक आह्वान”। 

उन्होंने आगे लिखा है- ‘एक भावनात्मक सफर के लिए बने रहें जिससे हममें से कई लोग रिलेट कर पाएंगे। आपका समर्थन काफी मायने रखता है’।

ये भी पढ़ेंः One Sided Love: मर्दों पर होने वाले अत्याचारों पर फिल्म लेकर आ रहीं बरखा त्रेहन, पोस्टर जारी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 January 2025 at 19:13 IST