अपडेटेड 16 November 2024 at 23:11 IST
Sharvi के लिए Badshah ने तैयार किया था Morni में आउटफिट, सिंगर ने किए कई मजेदार खुलासे
गायिका-गीतकार शार्वी यादव अपने अपकमिंग गाने ‘मोरनी’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस दौरान उन्होंने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव पर कई मजेदार खुलासे किए।
Badshah: गायिका-गीतकार शार्वी यादव अपने अपकमिंग गाने ‘मोरनी’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बीच उन्होंने आईएएनएस संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव पर कई मजेदार खुलासे किए।
शार्वी ने ‘जुगनू’ हिट-मेकर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बादशाह ने गाने में उनके आउटफिट के डिजाइन का आइडिया दिया था। शार्वी ने आईएएनएस को बताया, “बादशाह के साथ काम करना हमेशा रोमांचकारी होता है। उनके पास एक अनूठापन और कमाल का नजरिया है। उनके काम करने का तरीका इतना शानदार है कि इससे प्रेरणा मिलती है। बादशाह अपने प्रोजेक्ट में सीन्स, म्यूजिक समेत हर चीज का ख्याल रखते हैं।"
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "मैं काम को लेकर पूरी तरह से तैयार थी और मैंने उनसे पूछा, अरे मेरे पहनावे के बारे में क्या लगता है तो इस पर वह मुस्कुराने लगे और कहा कि मुझे पता है यह मेरा डिजाइन है। मेरे लुक को लेकर उन्होंने पहले से ही तैयारी कर रखी थी।"
गायिका ने आगे कहा, "जब मुझे यह पता चला कि उन्होंने मेरे लुक को तैयार किया है तो मैं आश्चर्य में पड़ गई। हम बंजारों की टीम के साथ बैठे और उस दौरान यादगार रहा, जब उनमें से एक ने उल्लेख किया कि वह श्रीदेवी और अनिल कपूर के साथ 'लम्हे' में मूल 'मोरनी बागा मा बोले' गीत का हिस्सा थी। मैं दंग रह गई। यह एक ऐसा क्षण था, जब मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा था।"
गायिका ने कहा, "यह शूट कई कारणों से यादगार रहा। इसकी शूटिंग जोधपुर में हुई थी, जहां मैं पहले कभी ऐसी जगह पर नहीं गई। वहां पर संस्कृति की सुंदरता, लोगों की गर्मजोशी, लाजवाब खाना था, जिसने हमें शानदार अनुभव दिया। हमने रेगिस्तान में शूटिंग की, जिसमें गुलाबी रंग से रंगा थार और उसके चारों ओर लोग नाचते नजर आ रहे थे।"
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 23:11 IST