अपडेटेड 22 February 2025 at 20:42 IST

भगवान राम, लंकेश और रामायण के बारे में अच्छे से नहीं जानते... बोले आशुतोष राणा

अभिनेता आशुतोष राणा को अपने थिएटर ड्रामा 'हमारे राम' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और हिंदू महाकाव्य रामायण पर चर्चा की।

ashutosh rana | Image: Ashutosh Rana/Instagram

अभिनेता आशुतोष राणा को अपने थिएटर ड्रामा 'हमारे राम' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और हिंदू महाकाव्य रामायण पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। अभिनेता ने बताया कि भगवान राम ने रावण को रामेश्वरम के तट पर शिवलिंग की स्थापना करने के लिए आमंत्रित किया था।

उन्होंने कहा

उन्होंने कहा, "रामचरितमानस को बहुत लोगों ने पढ़ा है। लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी घटनाएं हैं, कई ऐसे अध्याय हैं, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है, इसलिए हमने अपने ड्रामा के जरिए ऐसे अध्यायों को भी दिखाने की कोशिश की है। आपको यहां एक परिप्रेक्ष्य देखने को मिलेगा कि शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह था, जिसे रावण ने मार डाला था।”

अभिनेता 'हमारे राम' में लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने 'रामराज्य' नामक एक पुस्तक भी लिखी है।

उन्होंने कहा, "तो हमने सिर्फ शूर्पणखा का वो किरदार देखा कि वो भगवान राम के पास जाती है और उसका अपना प्रस्ताव होता है और उस प्रस्ताव के तहत, हमने सिर्फ वही देखा। लेकिन उसके पीछे क्या प्रेरणा है? बहुत कम लोग जानते हैं कि रामेश्वरम के तट पर महादेव के शिवलिंग की स्थापना के लिए भगवान राम ने रावण को बुलाया था। जब आप कहते हैं कि जब भी कोई मर्यादा पुरुषोत्तम के संपर्क में आता है, तो वो पूजनीय हो जाता है। ये राम का स्वभाव है।"

आशुतोष राणा ने कहा कि वो मानते हैं कि थिएटर उनके डीएनए में है और थिएटर से मिली सीख को सिनेमा में अपने काम में शामिल करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं थिएटर से हूं। इसलिए मैंने सीखने के बाद काम करना शुरू किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो काम करते हुए सीखते हैं। सीखना महत्वपूर्ण है। अगर आप में सीखने की गुणवत्ता है, तो आप भरोसा कर सकते हैं कि आपके प्रदर्शन का दर्शकों पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि जब तक दर्शक उसे देखते हैं, तब तक किरदार अभिनेता का होता है।

ये भी पढ़ें - PM मोदी करेंगे रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार, असम का 3 दिवसीय दौरा

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 20:42 IST